• Sun. Nov 24th, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

भीषण गर्मी से ट्रैफिक जवान की मौत…..

ByAmrit Today

May 31, 2024 ##नवीन पदस्थ, ##निधन, #31 मई 2024, #amrittoday, #amrittoday.in, #Breaking news, #cg news, #Chhattisgarh, #chhattisgarh breaking news, #chhattisgarh hindi news, #chhattisgarh latest hindi news, #chhattisgarh latest news, #Chhattisgarh news, #chhattisgarh news in hindi, #chhattisgarh news live today, #chhattisgarh news today, #chhattisgarhi news, #Exclusive, #Hindi News, #latest news, #News, #Today breaking news, #today news, #अभी-अभी, #आज की ताजा खबर, #आर.क्र. 2694, #इंडिया न्यूज़, #गर्मी, #ग्राम धनेली, #छत्तीसगढ़ न्यूज़, #छत्तीसगढ़, #ट्रैफिक जवान, #ड्यूटी, #निधन, #भनपुरी, #भागीरथ कंवर, #भीषण गर्मी, #भीषण गर्मी हिट वेव में ड्यूटी के दौरान हुई अचानक मौत, #मृतक ट्रैफ़िक पुलिस का नाम भागीरथी कंवर, #मौत, #यातायात अधिकारी, #यातायात टीम, #यातायात थाना, #यातायात नियमों, #यातायात निरीक्षक, #रायपुर, #रायपुर के भनपूरी यातायात थाना में पदस्थ ट्रैफ़िक पुलिसकर्मी की हुई मौत, #रायपुर ब्रेकिंग
Spread the love

यातायात थाना भनपुरी में पदस्थ भागीरथ कंवर का निधन

रायपुर, 31 मई 2024 |

यातायात थाना भनपुरी में पदस्थ आर.क्र. 2694 भागीरथ कंवर की ड्यूटी दोपहर लगभग 12:00 बजे यातायात व्यवस्था हेतु लगाया गया था जो ड्यूटी पर रवाना होकर अपने ड्यूटी स्थल पर जा रहे थे कि लगभग 12:15 बजे

ग्राम धनेली के पास बेचैनी महसूस होने पर स्थानीय मनिहारी दुकान के बेंच में बैठकर आराम कर रहा था कि अचानक चक्कर आने से गिर गया, इसी दौरान वहाँ से गुजर रहे रक्षित निरीक्षक अनीष सारथी ने देखा और तत्काल अपने चालक हमराह के साथ उपचार हेतु अपने शासकीय वाहन में बैठाकर बंजारी हास्पिटल भनपुरी लाया गया।

बंजारी हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा आरक्षक का बी.पी. एवम् ऑक्सीजन लेवल चेक किया गया जो कि बहुत कम था और हालात ज्यादा खराब होने की स्थिति में तत्काल मेकाहारा रिफर किया गया जिसे हॉस्पिटल के एंबुलेंस वाहन से मेकाहारा लाया गया।

जहा मेकाहारा के डॉक्टर द्वारा चेक करने पर आरक्षक का फौत हो जाना बताया गया। पीएम करने वाले डॉ द्वारा बताया गया कि प्रथम दृष्टया उनके हार्ट व किडनी में इंफ़ेक्शन का लक्षण दिखाई दिया है, मौत का निश्चित कारण पीएम रिपोर्ट के बाद ही ज्ञात होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *