• Fri. Apr 18th, 2025

Amrit Today

खबर हमारी, आपकी आवाज......

धीरी में मिल रहे प्रदूषित पानी को रोकने डॉ रमन सिंह ने राइस मिल्स को बंद करने कलेक्टर एवम पीएचई के अधिकारियों को दिए निर्देश

राजनांदगांव , 02 जून 2024

राजनांदगांव जिले के ग्राम धीरी जलाशय में राइस मिल्स के गंदे पानी को रोकने के लिए विधानसभा अध्यक्ष एवम क्षेत्र के विधायक डॉ रमन सिंह ने कलेक्टर एवम पीएचई के अधिकारियों को तत्काल राइस मिल्स से निकल कर धीरी जलाशय में मिलने वाले प्रदूषित जल को रोकने का निर्देश देते हुए राइस मिल्स को बंद करने का निर्देश दिये है।

आपको बता दे कि ग्राम धीरी जलाशय से 24 गांवों को जल प्रदाय होता है जिसमे एक राइस मिल्स का प्रदूषित पानी धीरी जलाशय के इंटकवेल में जा कर पानी को प्रदूषित कर रहा था जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो रहा था जिसकी जानकारी क्षेत्रीय विधायक एवम विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह को होने पर उन्होंने त्वरित संज्ञान लेते हुए कलेक्टर संजय अग्रवाल एवम पीएचई के कार्यपालन अभियंता को तुरंत राइस मिल से निकलने वाले प्रदूषित पानी को रोकने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिये है एवम राइस मिल्स का प्रदूषित जल के उचित निकासी नही होने की स्थिति में राइस मिल्स को ही बंद करने का निर्देश दिया है ,जिसके तहत अनुविभागीय अधिकारी एवम पीएचई के अधिकारी आवश्यक कार्यवाही हेतु धीरी जलाशय पहुंचे कर प्रथमिक जांच की गई ।

धीरी जलाशय में राइस मिल्स के प्रदूषित पानी के मिलने से 24 गांवों को मिलने वाला पानी अत्यधिक प्रदूषित हो गया था और गांवों में पानी को नही पीने की मुनादी भी करा दी गई थी जिसकी जानकारी मिलते ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने राइस मिल्स को बंद कर ग्रामीणों को स्वच्छ पानी प्रदाय हो इसके लिए भी समुचित व्यवस्था करने अधिकारियों को निर्देश दिए है।

बाईट-1- संजय अग्रवाल कलेक्टर, राजनांदगांव छत्तीसगढ़

बाईट-2-टिकेश्वर साहू, जनपद सदस्य ग्राम ईरा

बाईट-3-किरण देवी साहू, सरपंच ईरा

बाईट-4- भुनेश्वर श्रीवास, ग्रामीण ग्राम ईरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close