रायपुर, 03 जून 2024 / आज प्रकृति की ओर सोसायटी के सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय आम महोत्सव एवं पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम हेतु बैठक का आयोजन किया गया उक्त जानकारी देते हुए अध्यक्ष मोहन वर्ल्यानी ने बताया कि12/13/14 जून को कृषि महाविद्यालय, जोरा में आयोजित होने वाला राष्ट्रीय आम महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम पर डॉ. विजय जैन कृषि वैज्ञानिक, आई.जी.के.वी ने कहां कि पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण को कुछ समय के लिए स्थगित किया जाए क्योंकि गर्मी के मौसम में नए पौधों की देखभाल करना बेहद अत्यधिक तापमान और पानी की कमी के कारण पौधों का जीवित रहना कठिन हो सकता है उसके साथ ही इस मौसम में पौधों की देखभाल के लिए आवश्यक संसाधनों का प्रबंधन भी मुश्किल हो जाता है। जैसे ही मौसम अनुकूल होगा 15 जून के बाद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा सकता है।
बैठक में मोहन वर्ल्यानी,निर्भय धाडीवाल,जयेश पीथालिया, डॉ. विजय जैन डॉ. जितेंद्र त्रिवेदी, सुनीता चंदसोरिया, पुरुषोत्तम चंद्राकर ,हरदीप कौर, मुकेश अग्रवाल, रमेश बटवाल,सुरेश बानी, लक्ष्य टारगेट, गुरदीप कौर उपस्थित थे।