• Thu. Nov 21st, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

Spread the love

सामाजिक संस्था, स्वयं सेवी संस्था, स्व सहायता समूह सहित ग्रामीण लें रहे बढ़-चढ़कर हिस्सा
पर्यावरण संरक्षित करने वृक्षारोपण सहित की जा रही साफ-सफाई


धमतरी 11 जून 2024

जिले में आगामी 12 जून तक स्वच्छ हरित ग्राम सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। सीईओ जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में पर्यावरण  संरक्षित करने ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान  स्वच्छता, हरियाली, प्लास्टिक सामग्री  जलाने से प्रदूषित वातावरण की जानकारी, गांव को स्वच्छ प्लास्टिक मुक्त और हरा भरा बनाने का संदेश दिया जा रहा है। इसके तहत जिले के ग्राम पंचायतों में जनप्रतिनिधियों, सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, मेट, बिहान समूह की महिलाएं, ग्रीन आर्मी स्वच्छता समूह की दीदी, स्वयं सेवी संस्था प्रथम, प्रदान संस्था, एग्रीकेट सोसायटी, अजीम प्रेमजी फाउडेंशन, राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े लोगों के द्वारा साकार किया जा रहा है।

धमतरी विकासखंड के ग्राम पंचायत मुड़पार, बरारी, बेन्द्रानवागांव, सोरम, बलियारा, सेमरा बी, सेहरा डबरी, पीपरछेड़ी गा, धौराभाठा, बिरेतरा, बिजनापुरी, देमार, गुजरा, रांवा, सारंगपुरी, कुरूद विकासखंड के ग्राम पंचायत मड़ेली, गणेशपुर, भैसबोड़, कोड़ेबोड़, कोर्रा, ईर्रा, भेण्डरवानी, गातापार को, कमरौद, सिरसिदा, भुसरेगा, धूमा, विंचरी, संकरी, मगरलोड विकासखंड के ग्राम पंचायत कोरगांव, परसाबुड़ा, नवागांव (खि), भोथीडीह, परसट्टी, मोतिमपुर, सिंगपुर, कुल्हाड़ीकोट, नगरी विकासखंड के ग्राम पंचायत फरसिंया, रानीगांव, मल्हारी, उमरगांव, भुरसीडोंगरी, हिर्रीडीह, गढ़डोंगरी रै, खल्लारी, मौहाबाहरा, कांटाकुर्रीडीह,

जबर्रा, गट्टासिल्ली, राजपुर, बटनहर्रा, हरदीभाठा, छिपलीपारा, मुकुंदपुर, सिहावा, भीतररास के ग्रामीणों द्वारा स्वच्छता के लिए सामुदायिक शौचालय की साफ-सफाई की गई। इसके साथ ही हेण्डपंप के आस पास एवं वहां उगे खरपतवार को साफ-सफाई करते हुए एकत्रित गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था की गई। श्रमदान करके गांव की गलियों की साफ-सफाई, पर्यावरण जागरूकता लाने के लिए पुराने वृक्षों पर ग्रामीण महिलाओं द्वारा रक्षा सूत्र बांधा गया।


मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीवास्तव ने बताया कि स्वच्छ हरित ग्राम सप्ताह के तहत  पंचायतों में सार्वजनिक जल स्त्रोतों के पास की साफ-सफाई, गंदे पानी निकासी हेतु सोकपिट एवं किचन गार्डन का निर्माण, स्कूल, आंगनबाड़ी एवं शासकीय भवनों में पेयजल स्त्रोतों की साफ-सफाई, पंचायत में जल कर की चर्चा एवं नियोजन कार्य, रेनवाटर हार्वेंस्टिंग मरम्मत एवं निर्माण कार्य, रिचार्ज एवं सोकपिट का निर्माण, जल संरक्षण एवं जल संवर्धन हेतु ग्रामीणों में जागरूकता के लिए सामुहिक चर्चा के साथ प्रेरित किया जा रहा है।  उन्होंने यह भी बताया कि जलदूत एप्प के माध्यम से  मानसून में खुले कुंओं के जल स्तर सर्वेक्षण कार्य कराये जा रहे हैं, इससे गांवों के कुंओ के जलस्तर की जानकारी फोटो के साथ  अपलोड होगी। जल स्तर मापने के लिए सचिव, रोजगार सहायक एवं तकनीकी सहायक द्वारा मानसून से पहले और मानसून के बाद चयनित कुंओ के जलस्तर को मापने का कार्य कराये जा रहे हैं।


महानदी तट पर स्थित  महानंदेश्वर मंदिर नगरी की एफ.एल.सी.आर.पी. संध्या मानिकपुरी एवं सक्रिय महिला श्रीमती योगश्वरी ठाकुर ने मंदिर परिसर के आसपास की साफ-सफाई करते हुए बताया कि स्वच्छता का मतलब कई अलग-अलग अभ्यासों से है। स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देने के लिए व्यक्ति को स्वस्थ और स्वच्छता निहायत जरूरी है। जिसके लिए पर्यावरण को साफ सुथरा रखना होगा। ग्राम पंचायत घोटगांव नगरी की कृषि मित्र बबीता साहू ने पर्यावरण के लिए स्वयं गढ्ढा खोदकर पौधा का रोपण किया। किचन गार्डन के लिए जमीन तैयार किया गया वहीं स्कूल के पास कचरा के संग्रहण के लिए कूड़ादान बनाकर स्वच्छता की मिशाल पेश की। किचन गार्डन के संबंध में उन्होंने बताया कि यह प्रकृति के साथ संबंध को बढ़ावा देता है बाहरी गतिविधियों को प्रोत्साहित करता है और अपने स्वयं के भोजन का पोषण और फसल के रूप में उपलब्धि की भावना प्रदान करता है। कुरूद विकासखंड के ग्राम पंचायत कन्हारपुरी, भालूझूला के ग्रीन आर्मी सदस्यों ने बताया कि बायो कम्पोस्ट जैविक खाद बनाने के लिए गावं में यत्र-तत्र बिखरे हुए सब्जी बाजार से सब्जियों के अवशेष को उठाकर जैविक खाद बनाने के लिए संग्रहित किया गया। प्लास्टिक संबंधी वस्तुओं को संग्रहण कर मणिकंचन केन्द्र में छंटाई के लिए संग्रहण किया गया जो आमदनी का हिस्सा बनेगा। मगरलोड विकासखंड के ग्राम पंचायत शुक्लाभाठा की ग्रामीण महिलाओं ने जल जगार में पानी बचाकर पौध रोपण करने ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। इसके माध्यम से जलस्तर में वृद्धि हेतु जल जगार उत्सव मनाकर हेण्डपंप में रिचार्ज स्ट्रक्चर बनाने लोगों को प्रेरित कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *