• Thu. Nov 21st, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

रायपुर नगर निगम द्वारा वाट्सएप चैट बोट, वाट्सएप चैनल प्रारंभ किया गया…..

Spread the love

रायपुर नगर निगम द्वारा वाट्सएप चैट बोट, वाट्सएप चैनल प्रारंभ किया गया, चैट बोट नंबर 9111666207


चैट बोट के माध्यम से आमजन कचरा संग्रहण, पेयजल समस्या, स्ट्रीट लाईट, अतिक्रमण, गार्डन की गंदगी, आवारा मवेषी, सड़को की मरम्मत, आस पास की गंदगी, नालो की सफाई संबंधी हर तरह की षिकायत दर्ज कर सकेंगे, षिकायतों पर त्वरित कार्यवाही की जायेगी


महापौर एवं आयुक्त की निगम के वाट्सएप चैनल को फाॅलो करने एवं निगम के हर तरह के क्रियाकलापो व योजनाओं से जुड़े रहने की आमजनों से अपील

रायपुर 14 जून 2024

अमृत टुडे। नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा व्हाट्सएप चैट बोट एवं नगर निगम का व्हाट्सएप चैनल प्रारंभ कर दिया गया है। नगर निगम रायपुर द्वारा 9111666207 से नगर निगम रायपुर का चैट बोट नंबर जारी किया गया है। चैट बोट के माध्यम से नगर निगम रायपुर क्षेत्र की रहवासी आम जनता को अपने संपत्तिकर का भुगतान, बकाया संबंधी जानकारी, पुराने संपत्ति कर भुगतान की टैक्स रसीद इत्यादि अब बहुत ही आसान तरीके से व्हाट्सएप के द्वारा प्राप्त हो सकेगी। चैटबोट के माध्यम से संपत्ति करदाता आसानी से घर बैठे व्हाट्सएप के माध्यम से अपने संपत्ति कर का भुगतान भी कर सकेगा, इसके साथ-साथ नगर निगम के नल कनेक्शन एवं नामांतरण की ऑनलाइन प्रणाली भी इस चैट बोट के माध्यम से उपलब्ध करा दी गई है, जिससे नगर निगम क्षेत्र की रहवासी आमज जनता को नये नल के कनेक्शन हेतु आवेदन और अपने मकान अथवा भूखंड के नामांतरण हेतु आवेदन का विकल्प चैट बोट के माध्यम से प्राप्त हो सकेगा।


नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर एवं आयुक्त श्री अबिनाष मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके साथ-साथ नगर निगम के शिकायत निवारण प्रणाली के निदान 1100 की सेवा को भी इसी चैट बोट के माध्यम से चालू किया गया। आम जनता को अपनी शिकायतें जैसे कि कचरा संग्रहण, पेयजल समस्या, स्ट्रीट लाइट, अतिक्रमण, गार्डन अथवा पार्क की गंदगी, आवारा मवेशी, सड़को की मरम्मत, आसपास की गंदगी एवं नालों की सफाई इत्यादि से सम्बंधित हर तरह के शिकायत को दर्ज कराने हेतु शिकायत निवारण प्रणाली भी इसी चैट बोट के माध्यम से उपलब्ध कराई गई है। शिकायत दर्ज करते ही निदान 1100 की टीम के द्वारा संबंधित विभाग को शिकायत भेजी जायेगी, जिस पर संबंधित विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई की जाएगी । इसके साथ ही ऑनलाइन भवन अनुज्ञा से संबंधित आवेदन की स्थिति की भी जानकारी चैट बोट के माध्यम से उपलब्ध हो सकेगी। नगर निगम रायपुर द्वारा चैट बोट हेतु जारी नंबर को लोगों तक पहुंचाने के लिए बल्क ब्रॉडकास्टिंग एसएमएस सूचना दी जा रही है ।
रायपुर नगर पालिक निगम के महापौर श्री एजाज ढेबर एवं आयुक्त श्री अबिनाष मिश्रा ने नगर निगम रायपुर क्षेत्र की रहवासी आम जनता से अपील की है कि रायपुर नगर निगम के द्वारा जारी चैट बोट नंबर को व्हाट्सएप से जोड़कर नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं का लाभ प्राप्त करें।
इसी के साथ नगर निगम रायपुर के द्वारा व्हाट्सएप चैनल भी जारी किया गया है। व्हाट्सएप चैनल के द्वारा नगर निगम रायपुर अपने दिन प्रतिदिन के क्रियाकलापो, योजनाओं को आम जनता तक आसानी से पहुंचा सकेगा । इसके लिए नगर निगम द्वारा व्हाट्सएप चैनल का लिंक एसएमएस के माध्यम से भी लोगों को भेजा जा रहा है महापौर एवं आयुक्त ने आमजनों से अपील की है कि कृपया व्हाट्सएप चैनल को लिंक https://whatsapp.com/channal/0029Vaa1qvLCnA7tA938gV27 के माध्यम से नगर निगम के व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें और रायपुर नगर निगम के हर तरह के क्रियाकलापों एवं योजनाओं से जुड़े रहने का कष्ट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *