• Thu. Nov 21st, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

Spread the love

पुलिस अधीक्षक को प्राप्त हटकेश्वर वार्ड के समस्या एवं शिकायत पर सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से समस्या निवारण एवं जागरूकता के लिए लगाया गया चलित थाना

सामुदायिक पुलिसिंग “मितान के धियान” एवं तुंहर पुलिस तुंहर द्वार” के तहत के मकेश्वर वार्ड के वार्ड वासियों के शिकायत एवं सुझाव लेकर, उनको किया गया जागरूक

पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर थाना प्रभारियों द्वारा सभी गांव एवं वार्डों में किया जायेगा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जागरूकता कार्यक्रम

धमतरी 14 जून 2024

अमृत टुडे। हटकेश्वर वार्ड में मिल रही शिकायत एवं समस्या के निराकरण के लिए पुलिस अधीक्षक धमतरी आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन पर उप पुलिस अधीक्षक सुश्री नेहा पवार एवं थाना प्रभारी सिटी कोतवाली द्वारा वार्ड वासियों
के समस्या निवारण के सामुदायिक पुलिस के तहत “मितान के धियान” एवं तुंहर पुलिस तुंहर द्वार के तहत चलित थाने का आयोजन किया गया था।

सभी वार्ड वासियों द्वारा शिकायत एवं सुझाव दिया गया।
जिसमें डॉ.लखन पटेल, एवं लक्ष्मीनारायण साहू, लक्ष्मण पहलवान,नेतम देवांगन, संदीप देशमुख, एवं वार्ड के महिलाओं
ने अपनी शिकायत, समस्या एवं अपना सुझाव भी दिये।
कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा मंच में बैठकर देर रात्रि में शराब पीकर हल्का गुल्ला करना एवं कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा दिनदयाल हटकेश्वर कॉलोनी के गार्डन में बैठकर नशा करना,शीतला तालाब,मुक्ति धाम में तोड़ फोड़, नाग सागर तालाब के किनारे असमाजिक तत्वों का जमवाड़ा ,
अवैध शराब बिक्री के संबंध में शिकायत,मोटर पंप केबल चोरी की शिकायत के संबंध में चर्चा किया गया।
रात्रि में फर्राटेदार वाहनों एवं असमाजिक तत्वों पर कार्यवाही करने के सुझाव दिये एवं देर रात्रि तक नशा पान करने की शिकायत प्राप्त हुए।
जिसके लिये डीएसपी. सुश्री नेहा पवार ने सारे शिकायत पर चर्चा कर निराकरण किये जाने के लिये आश्ववासित भी किया गया।

वार्ड वासियों के लिए वाट्सएप ग्रुप बनाकर सभी वार्ड वासियों को जोड़ने के लिए थाना प्रभारी को बताया गया।
जिसके माध्यम से सुझाव,सूचना,एवं शिकायतों का निराकरण भी किया जायेगा।

चोरी के संबंध में भी ये सुझाव दिया गया, की बाहर से आकर रह रहे लोगों के संबंध में सूचना देने एवं किराएदार की सत्यापन करने के संबंध में भी बताया गया
साथ ही सभी वार्ड वासियों अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरा लगाने के भी सुझाव दिया गया।
वार्ड में कोई भी अधिक समय के लिए घर से बाहर रहने पर सूचना थाने में दें।
आज कल लड़के लड़कियों के घर से कहीं चले जाने के शिकायत को देखते हुए उनको पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करें,और उन्हें स्व-रोजगार के लिए भी प्रेरित करें ताकि वो गलत कदम ना उठाये समझायें।

आज कल नये नये तरीकों से हो रहे सायबर फ्रॉड एवं फ्रॉड कॉल्स के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया ऐसे कॉल्स से बचे एवं मोबाइल में ओटीपी किसी को ना दें।
कहीं बाहर घुमने जाने पर बाहर घुमने गये फोटो,विडिओ को तत्काल फेसबुक ,इंस्टॉ,स्टेटस, स्टोरी पर साझा ना करें इसी बात का फायदा चोरी करने वाले उठाते हैं।
सभी वार्ड वासियों के शिकायत एवं सुझाव भी लिए गये।
डीएसपी. पवार द्वारा यह भी आश्ववासित किया गया की आप सभी का सहयोग पुलिस के लिए महत्वपूर्ण है,हम आपकी सेवा में धमतरी पुलिस सदैव तत्पर रहेंगी।
आप सभी अपना वाट्सएप ग्रुप बना कर थाने से जुड़े रहे ताकी कोई भी शिकायत,समस्या,सूचना या सुझाव हो साझा कर सकें।
वार्ड वासियों ने वार्ड में पुलिस सहायता केंद्र खोलने के संबंध में भी मांग की गई।

चलित थाना एवं सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् उपस्थित वार्डवासियों को नशा मुक्त रहने एवं वार्ड में नशे के संबंध में लोगों को जागरुक कर नशा के दुष्प्रभाव से अवगत कराया गया।

आज के चलित थाना में उप पुलिस अधीक्षक सुश्री नेहा पवार,थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शरद ताम्रकार, उनि.विनोद शर्मा,प्रआर.डिगेश शर्मा,आर.भूपेश सिन्हा,डायमंड यादव, विकास द्विवेदी एवं गवार्डवासी डॉ.लखन पटेल, ईश्वर पटेल, लक्ष्मीनारायण साहू, चैन साहू,लक्ष्मण पहलवान, लोकेश नेताम,नेतम देवांगन, संदीप देशमुख, भूपेश सिन्हा,मुकेश साहू, जीत्तू ध्रुव, राजेंद्र यादव
सहित वार्ड के महिलाएं एवं बच्चे अधिक संख्या में उपस्थित रहे।l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *