रायपुर,16 जून 2024 अमृत टुडे । कहां जाता है कि पति और पत्नी का अटूट बंधन सात जन्मों का होता है लेकिन राजधानी रायपुर में ये कहावत और बात झूठी साबित हो गई। प्रेम विवाह से सात जन्मों का साथ निभाने वाली पत्नी ने अपने पति की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी कि वह किसी और शख्स से प्रेम करने लगी थी। जिसके फल स्वरुप पत्नी ने शादी के 13 वर्ष बाद एक पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिलकर अपने पति की कर दी हत्या।मामला है 10 जून का जब पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में केसरी बगीचा के पास बहने वाली खारुन नदी के पुल के नीचे एक अज्ञात शव पानी में डूबा हुआ मिला, मृतक के सर के पीछे चोट का निशान था। जिसे पुलिस ने हत्या मानकर विवेचना शुरू कर दी थी।
पुलिस ने मौके पर मृतक की पहचान कराने की कोशिश की गई लेकिन किसी ने भी मृतक को पहचाना नहीं। मृतक के एक हाथ में कविता नाम का टैटू बना हुआ था। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही के बाद मृत व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। घटना के बाद ही पुलिस लगातार अज्ञात व्यक्ति की पहचान की कोशिश शुरू कर चुकी थी। पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए जगह-जगह फोटो भी लगाई और ऑटो स्टैंड रिक्शा स्टैंड वगैरह में मृतक की पहचान की कोशिश जारी रखी तभी पुलिस को कामयाबी मिली। मृत व्यक्ति की पहचान विधाता यादव जो संन्यासी पारा थाना खमतराई के निवासी के रूप में हुई। 14 जून को पुलिस को मृतक के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें या कंफर्म कर दिया गया कि मृतक की मौत सिर पर लगी चोट के कारण ही हुई थी जिस पर पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 302,120बी, 201 का अपराध दर्ज कर आरोपियो को ढूंढने में लगी गई। इस बीच पुलिस ने साइबर टीम से भी सहायता लेनी शुरू कर दी थी।
इस बीच मृतक की पहचान के बाद पुरानी बस्ती पुलिस मृतक के घर पहुंची और पत्नी से पूछताछ शुरू की शुरुआती पूछताछ में पत्नी ने या नहीं बताया कि 9 तारीख से लापता उसके पति की शिकायत खाने में क्यों नहीं की, पत्नी ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया और उसके हर पल बदलते बयान पर पुलिस ने मृतक की पत्नी से कड़ाई से पूछता शुरू की तब पुलिस के सामने इस हत्या की पूरी बात सामने निकल कर आ गई।
पत्नी अपने पति की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली ओर बताया कि उसका पति जिस व्यक्ति से ऑटो किराए पर लेकर चलता था उसके साथ उसका अवैध संबंध पिछले डेढ़ वर्ष से चल रहा था इसीलिए उसने रास्ते में आने वाले अपने पति को अपने प्रेमी अहमद खान और उसके एक सहयोगी अन्नू प्रजापति जो पेशे से ऑटो चालक है के सहयोग से मौत के घाट उतार दिया और मृतक की लाश को खारून नदी के पुल के नीचे फेंक दिया था।
पत्नी के खुलासा के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस बीच साइबर टीम ने भी आरोपी अहमद खान और अनु प्रजापति का मोबाइल लोकेशन भी घटनास्थल पर मृतक की लाश के लोकेशन से मैच कर रहा था, और घटना के बाद आरोपी अहमद की लगातार मृतक की पत्नी के साथ मोबाइल पर बातचीत भी हो रही थी।पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में प्रस्तुत करने जा रही है।