• Thu. Nov 21st, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

25 किलोग्राम गांजा के साथ 02 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार…..

Spread the love

थाना गंज क्षेत्रांतर्गत तेलघानी नाका चौक पास गांजा के साथ आरोपियों को पकड़ा गया रंगे हाथ।

आरोपी है मूलतः उत्तर- प्रदेश एवं बिहार के निवासी। आरोपियों के कब्जे से 25 किलो 360 ग्राम गांजा किया गया है जप्त।

जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 2,53,600/- रूपये।

आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 244/2024 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।

अमृत टुडे। विवरण – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें समस्त थाना एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रहीं है। नारकोटिक्स एक्ट पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की विशेष टीम का गठन किया गया है साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को नशे की सामाग्री बिक्री करने वालों एवं सप्लाई करने वालों पर कठोर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।

इसी तारतम्य में दिनांक 17.06.24 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत तेलघानी नाका चौक पास दो व्यक्ति अपने पास गांजा रखें है तथा कहीं जाने की फिराक में है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली योगेश साहू एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी गंज को सूचना की तस्दीक कर आरोपियों को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों की पतासाजी करते हुए व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम सुनील निषाद निवासी कुशीनगर उ.प्र. एवं दीपक कुमार भारती निवासी पश्चिम चंपारण बिहार का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें बैग एवं थैले की तलाशी लेने पर बैग एवं थैले में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 25 किलो 360 ग्राम गांजा कीमती लगभग 2,53,600/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 244/2024 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।   

गिरफ्तार आरोपी

  1. सुनील निषाद पिता जयश्री निषाद उम्र 30 साल साकिन दगल नौगावां थाना बिसुनपुर जिला कुशीनगर उ.प्र.।
  2. दीपक कुमार भारती पिता राजेंदराम भारती उम्र 22 साल साकिन भगवानपुर थाना भितहा जिला पश्चिम चंपारण बिहार। कार्यवाही में निरीक्षक दीपक पासवान थाना प्रभारी गंज, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, सउनि. जमील खान, प्र.आर. कृपासिंधु पटेल, संतोष दुबे, प्रमोद वर्ठी, आर. केशव सिन्हा, प्रमोद बेहरा, राजेन्द्र तिवारी, पुरूषोत्तम सिन्हा, मुनीर रजा, राजेश कुर्रे तथा थाना गंज से सउनि. शंकर लाल साहू, आर. सुकचंद नेताम, जीतेश मांझी एवं दिनेश वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *