भोपाल , 24 जून 2024
अमृत टुडे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने गोंडवाना साम्राज्य की शासक शौर्य और पराक्रम की प्रतीक वीरांगना रानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर समाधि स्थल पहुँचकर श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर मंत्री पटेल ने रानी की समाधि पर पूजा की तथा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।
मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि आज का दिन वीरांगना रानी दुर्गावती को नमन करने का दिन है। उनकी शहादत पर हर भारतीय को गर्व है। उनकी यात्रा जहां से शुरू हुई और जहां पर खत्म हुई वह गौरवशाली यात्रा थी। उस भगवती स्वरूपा जैसा सामर्थ्य हममें भी रहे जिससे हम अन्याय से लड़कर अपने जीवन को सफल बना सकें। मंत्री पटेल ने कहा कि हमने वह तिथियां भी देखी हैं जब इतिहास अपनी पुनरावृत्ति करता है। हमें दोनों पक्षों को याद रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है रानी दुर्गावती की 500 वीं जयंती में वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रमों में हम सभी शामिल हुए।