रायपुर, 25 जून 2024
अमृत टुडे। लावण्या फाउंडेशन द्वारा कला को समर्पित कार्यक्रम कला की कार्यशाला का समापन समारोह रविवार को वृंदावन हॉल में संपन्न किया गया। संस्था के अध्यक्ष संदीप शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों की कला को मंच प्रदान करना है। लावण्या फाउंडेशन द्वारा संचालित रॉयल इवेंट्स एंड म्यूजिक अकादमी में जो बच्चे नृत्य,वाद्य एवं संगीत आदि कलाओं का शिक्षण प्रशिक्षण ले रहे हैं उन्हें अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने हेतु प्रतिवर्ष यह मंच प्रदान किया जाता है।इस आयोजन से विशेषकर बस्ती में रहने वाले वह बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है जिन्हें संस्था द्वारा गोद लेकर वर्ष भर नृत्य और संगीत का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई जिसे उपस्थित दर्शकों द्वारा भरपूर प्रशंसा प्राप्त हुई। सभी बच्चों ने लाइव बैंड में भजन गायन किया जिससे भक्तिमय वातावरण निर्मित हो गया।रॉयल डांस अकैडमी की महिला सदस्यों द्वारा छत्तीसगढ़ी नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई तथा रॉयल कराओके क्लब के सदस्यों द्वारा गायन की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का संचालन संस्था की सचिव पदमा शर्मा ने किया।कला की धूम इतनी चरम पर रही की कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने भी अपनी कला क्षमता का प्रदर्शन करते हुए गीतों की बेहतरीन प्रस्तुति दी।उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों द्वारा संस्था द्वारा इन बच्चों की कला को निखारने हेतु किए जा रहे कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की गई। अतिथियों द्वारा सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में डीआईजी सीआईडी मीलेना कुर्रे,जी एम कम्युनिकेशन स्मार्ट सिटी आशीष मिश्रा,एसोसिएट प्रोफेसर सी सी एम मेडिकल कॉलेज डॉ नवीन गुप्ता एवं छत्रपति शिवाजी स्कूल के संचालक मुकेश शाह उपस्थित रहे।संस्था की ओर से आर के तिवारी,सरिता शर्मा,आभा मिश्रा,चंद्रप्रकाश खत्री,किरण पिल्लई,स्नेहा पांडे,दिगेश साहू,अक्षत गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।