रायपुर , 06 जुलाई 2024
अमृत टुडे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा नशे के विरूद्ध निजात अभियान के तहत रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों थाना प्रभारियों को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभारी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है.
इसी तारतम्य में रायपुर एएसपी ममता देवांगन की रक्षक टीम और मुजगहन थाना प्रभारी आशीष राजपूत की टीम द्वारा क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत टेकारी हाई स्कूल में नशे के खिलाफ निजात के तहत सभा का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के समस्त बच्चें और शिक्षकगण उपस्थित रहें । रक्षक टीम से ASI (एएसआई) सरिता यादव ने सभी बच्चों को नशा के सेवन जैसे नशीली दवाई, सीरफ, गांजा, शराब, से होने वाले दुष्प्रभाव के संबंध में अवगत कराया गया एवं स्वंय को नशे के सेवन से दूर रखने व आसपास व परिवार के सदस्य जो नशे के सेवन करने के आदि है उन्हे भी नशे का सेवन नहीं करने हेतु मोटिवेशन करने के लिए अपील की गई।
सभा के दौरान उपस्थित ग्राम पंचायत की सरपंच सावित्री पाल , उपस्थित रही उन्होंने भी नशे को लेकर आपनी बात रखी और बच्चों इसके दुष्प्रभाव को लेकर अवगत कराई उन्होंने ये भी कहा की यह कार्यक्रम लागतार होते रहना चाहिए हमारे गांव को नशा मुक्त हो जिसमें गांव के बच्चें इसके प्रभाव में आते जा रहे है जिसे रोक लगना बहुत जरूरी है जिसे पुलिस प्रशासन से अपील की गई।
सभा के दौरान बच्चों को गुड़ टच बेड टच,सायबर ठगी,किस प्रकार से होती है। इस संबंध में अवगत कराते हुए सायबर ठगी के शिकार होने से बचने का उपाय बताया गया।
उक्त रूप से उपस्थित रहे सावित्री पाल सरपंच, जानकी ज्योति वर्मा प्राचार्य, सतीश मार्कण्डे प्रधान पाठक,सीमा पाण्डे ASI एएसआई,प्रीति लकड़ा ,आरती कुर्र , लक्ष्य वेलफेयर फाउन्डेशन सोसाइटी की कार्यकारणी अध्यक्ष भारती साहूजी, महा सचिव ऋतु वर्मा जी, उपस्थित रहें।