• Wed. Apr 23rd, 2025

Amrit Today

खबर हमारी, आपकी आवाज......

रायपुर, 16 जुलाई 2024

अमृत टुडे । आइये आज दिन मंगलवार को हम सभी सदस्य लोग इस बरसात मौसम के शुरूआत मे एक पेड अवश्य से लागते हुये अगर हमारे हर ग्रुप मे 200=400=600 मेम्बर होगे इनमे से 10 प्रतिशत लोग भी पेड लगाते है तो आप अंदाजा नही लगा पायेगे हजारो की संख्या मे आप अपने आसपास वृक्षो को पायेंगे।इस बरसात मे कम देखभाल की जरूरत के साथ पेडो का बढ़ना बहुत तेजी से होता है ।

विश्व पर्यावरण संतुलन मे अपना एक बहुमूल्य योगदान एक पेड लगाकर कर सकते है ।जिससे आने वाली पीढी को जल संरक्षण,शुध्द वायु,औषधी,खनिज सम्पदा,सबसे ज्यादा प्रदूषण मुक्त भारत के निर्माण मे सहयोग ।

प कृ संस्था नया सवेरा जनकल्याण समिति छत्तीसगढ़ ऐसे अनेक महत्वपूर्ण विषयो पर काम करने की कोशिश मे सभी सदस्यो के सहयोग से करते चला आ रहा है, कैसर,दिव्याग,मुखबधीर ,वृध्दाआश्रम,अन्नभंडारा ,वस्त्र वितरण,आदि कुछ समाजिक जनहित पर कार्यो के साथ आज छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर स्थित श्रीराम थोक विक्रेता समिति डुमरतराई के पास फुंडर चौक रेल्वे स्टेशन से राजिम रोड को जोडने वाली एक्सप्रेसवे रोड के डिवाइडर पर वृक्षारोपण 40=50 फल, फूल, छायादार जामुन आम गुलमोहर,नीम,आदि पेड लगाये ।

जिसमे राजेन्द्र कु साहू ,सेवक भाई ,सुशील साहू ,राजा निर्मलकर,गिरिश साटोने (तेली),सुरेश भाई,अमित गुप्ता साई,चेतन साहू ,के साथ मुझे भी अवसर मिला । अत:आप सभी से निवेदन , एक पेड अवश्य से लगाये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close