• Thu. Nov 21st, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित हुई कार्यशाला…..

ByAmrit Today

Jul 16, 2024 ##Chhattisgarh, ##NEWS, ##छत्तीसगढ़, ##रायपुर, #amrittoday, #amrittoday.in छत्तीसगढ़ न्यूज, #BIG NEWSMID, #Breaking, #Breaking news, #cg news, #chhattisgarh breaking news, #chhattisgarh hindi news, #chhattisgarh latest hindi news, #chhattisgarh latest news, #Chhattisgarh news, #chhattisgarh news in hindi, #chhattisgarh news live today, #chhattisgarh news today, #chhattisgarhi news, #DAY NEWS, #Exclusive, #Hindi News, #HINDICHHATTISGARH, #KA SILSILATODAY'S, #latest news, #NEWSCHHATTISGARH, #NEWSHINDI, #NEWSINDIA, #NEWSKHABRON, #NEWSTODAY'S, #Today breaking news, #today news, #TODAY'S LATEST, #UPDATE, #अभी-अभी, #अमृत टुडे, #आज की ताजा खबर, #इंडिया न्यूज़, #ई-स्टार्ट से करें पंजीयन, #खबरछत्तीसगढ़, #छत्तीसगढ़ न्यूज़, #जिला जनसंपर्क कार्यालय, #टेलीपरर्फाेमेंस, #न्यूजछत्तीसगढ़, #पाएं मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरियां, #रेडीकल माइंड, #लेटेस्ट न्यूजछत्तीसगढ़ न्यूज, #सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में रोजगार के खुले अवसर, #स्क्वायर, #हिंदीछत्तीसगढ़
Spread the love

जिला जनसंपर्क कार्यालय, रायपुर

सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में रोजगार के खुले अवसर

ई-स्टार्ट से करें पंजीयन, पाएं मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरियां

आईटी हब के रूप में विकसित होगा नवा रायपुर का सीबीडी एरिया

तीन बड़ी कंपनियां रोजगार देने जल्द लेंगी इंटरव्यू, आकर्षक पैकेज भी

कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित हुई कार्यशाला

आईटी हब का पहला मेंबर बनकर फाउंडर एम्लाॅय कहलाएंगे: सीईओ श्री विश्वदीप

रायपुर 16 जुलाई 2024।

छत्तीसगढ़ में नवा रायपुर प्रदेश का पहला आईटी हब बनने जा रहा है। यहां बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे। मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है। तीन बड़ी कंपनियां जल्द ही युवाओं का इंटरव्यू

लेकर भर्ती की प्रक्रिया शुरू करेगी। साथ ही उन्हें आकर्षक पैकेज भी दिए जाएंगे। इसके पूर्व ई-स्टार्ट नाम के वेबसाइट में पंजीयन जरूरी है। इसी परिपेक्ष्य में आज कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में युवाओं का मल्टीनेशनल कंपनी से जोड़ने के लिए शहीद स्मारक भवन में कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला के माध्यम से युवाओं को आईटी हब में जुड़ने के संबंध

में तरीके बताए गए। साथ ही युवाओं को इंटरव्यू के पूर्व आत्मविश्वास मजबूत करने के तौर-तरीके से परिचित कराया गया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप ने कहा कि यह अवसर राज्य के युवाओं को एक बड़ा मौका देने जा रहा है।

इससे यवुाओं को पहली बार जो कंपनी राज्य में आई है, वहां फाउंडर मेंबर बनने का अवसर मिलेगा। बड़े शहरों की अपेक्षा राज्य में ही नौकरी का बेहतर अवसर मिलने जा रहा है। यहां युवाओं के लिए काफी सुविधाएं रहेगी। अभी तीन कंपनियों से एमओयू किया गया है।

अभी से युवा इन कंपनियों में जुड़ेंगे तो निश्चित तौर पर आने वाले दिनों में भविष्य उज्जवल होगा। पूछ-परख भी युवाओं की बढ़ेगी। कार्यशाला में जिला रोजगार अधिकारी श्री केदार पटेल समेत अन्य अधिकारी व बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे। गौरतलब है कि मल्टीनेशनल कंपनी से जुड़ने के लिए युवाओं को E-START.CO.IN पंजीयन करना जरूरी है। पंजीयन के लिए बेसिक जानकारी देनी होगी। इसके पश्चात कंपनियों के द्वारा इंटरव्यू लिए जाएंगे। वर्तमान में टेलीपरर्फाेमेंस, रेडीकल माइंड,

स्क्वायर जैसी कंपनियां नवा रायपुर में पहुंच चुकी है। ई-स्टार्ट में पंजीयन के बाद युवाओं को कंपनियों से जुड़ने के पूर्व आईटी संबंधी बेसिक कोर्स की जानकारी मिल सकेगी। यह जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *