रायपुर, 17 जुलाई 2024
अमृत टुडे । नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के आदेशानुसार एवं नगर निगम जोन 7 जोन कमिश्नर जसदेव सिंह बाबरा के निर्देशानुसार जोन 7 नगर निवेश विभाग एवं निगम मुख्यालय नगर निवेश
उड़नदस्ता ने राजधानी शहर रायपुर के जीई मार्ग में एनआईटी के सामने लगभग 15 ठेलों और महोबा बाजार मुख्य मार्ग में लगभग 3 ठेलों इस तरह लगभग 18 अवैध ठेलों को सड़क मार्ग से अभियान चलाकर जप्त करने
की कड़ी कार्यवाही जनहित में जनसुविधा हेतु नागरिकों को सुगम यातायात उपलब्ध करवाने हेतु की, जिससे नागरिकों को सड़क यातायात जाम की समस्या से त्वरित राहत मिली.