सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान : निगम स्वास्थ्य विभाग ने 12 से 15 जुलाई तक 4441 घरों का निरीक्षण कर डेंगू जनजागरण अभियान चलाया, 1612 घरों के विंडो कूलरों में भरा पानी खाली करवाया
रायपुर, 17 जुलाई 2024
अमृत टुडे । छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के निर्देशानुसार रायपुर जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार और नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की सभी 10 जोनों की टीमों ने अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही, सभी जोन कमिश्नरगणों, जोन स्वास्थ्य अधिकारीगणों की उपस्थिति में वार्डों के पार्षदगणों के नेतृत्व में सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान के अंतर्गत मच्छर जनित रोग डेंगू सहित अन्य मच्छर जनित और जलजनित बीमारियो के प्रति आमजनों को जागरूक बनाने जनजागरण अभियान चलाया.
दिनांक 12 जुलाई से 15 जुलाई 2024 तक चलाये अभियान में नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने कुल लगभग 4441 घरों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य जनजागरण अभियान चलाया. वहीं इस दौरान लगभग 1612 घरों के विंडो कूलरों में भरा पानी खाली करवाया.
इसके साथ ही लगभग 2464 घरों के विंडो कूलरों के भीतर एंटी लार्वा ट्रीटमेंट अभियान पूर्वक किया. जलजनित और मच्छर जनित रोगों के प्रति स्वास्थ्य जनजागरण अभियान आगे भी निरन्तर मानसून के दौरान जारी रहेगा.