धमतरी 17 जुलाई 2024
अमृत टुडे । कलेक्टर नम्रता गांधी ने. कल सिविल अस्पताल कुरुद का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यहां संचालित स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही मरीजों की ओपीडी पर्ची नेक्स्ट जेन पोर्टल के माध्यम रजिस्ट्रेशन पर्ची की सुविधा जल्द प्रारम्भ करने के निर्देश दिए।
आयुष विभाग के साथ समन्वय से कुपोषित बच्चों को प्रतिदिन मालिश एवं प्रसूता महिलाओं को आयुर्वेदिक काढ़ा की सुविधा प्रदाय करने कहा।
कलेक्टर ने अस्पताल परिसर, वार्ड की साफ सफाई व्यवस्था से संतुष्ट होकर अस्पताल स्वच्छता कार्यक्रम जैसे कायाकल्प, एन क्यू ए एस, मुस्कान और लक्ष्य कार्यक्रमो में संस्था के भागीदारी की जानकारी ली गई, ताकि मरीजों को स्वास्थ्य सेवाओं में सन्तुष्टता और सेवाओं में निरंतरता बनी रहे।
आनलाइन पोर्टल के माध्यम से पी एम रिपोर्ट, दवाई वितरण की जानकारी भी कलेक्टर ने ली। इस अवसर पर एस डी एम कुरूद मंडावी, तहसीलदार कुरूद दुर्गा साहू, बी पी एम कुरूद पाण्डे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।