• Thu. Nov 21st, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

धमतरी पुलिस थाना केरेगांव एवं सायबर टेक्निकल टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार…..

Spread the love

तीनों आरोपियों से कुल 03किलो 245 ग्राम कीमती 32,450/- रुपये प्रयुक्त मो०सा०कीमती 35000/- रूपये जुमला कीमती 67450/- रूपये किया गया जब्त

आरोपियों के विरुद्ध धारा 20 (बी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत की गई वैधानिक कार्यवाही

धमतरी ,21 जुलाई 2024

अमृत टुडे / धमतरी पुलिस से थाना केरेगांव को मुखबिर से सूचना मिली कि नगरी तरफ से एक मो०सा० हीरो डीलक्स कमांक सीजी 05 एएच 1504 में 03 व्यक्ति सवार होकर अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते धमतरी की ओर जा रहे कि सूचना पर थाना प्रभारी एवं स्टॉफ के विधिवत घेराबंदी कर विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपीगण का नाम-: (01)-तेजराम सोनकर पिता टीकारण सोनकर उम्र 25 वर्ष निवासी मंदरौद थाना कुरूद जिला धमतरी के कब्जे से 1 किलो 95 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 10,950/- रूपये तथा घटना में प्रयुक्त मो०सा० हीरो एचएफ डीलक्स कमांक सीजी 05 एएच 1504 कीमती करीबन 35000/- रूपये जुमला कीमती करीबन 45,950/- रूपये।


(02)-शंकर ढीमर पिता स्व० कृष्णा ढीमर उम्र 23 वर्ष सा० मराठापारा मंगल भवन के पास थाना सिटी कोतवाली धमतरी जिला धमतरी के कब्जे से एक पीले रंग क प्लास्टिक थैले में रखे भूरे रंग प्लास्टिक टेप से पैक किये पैकेट के अंदर भरा 1 किलो 80 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 10,800/- रूपये एवं
(03) सैय्यद साहिल पिता सैय्यद फिरोज उम्र 22 वर्ष निवासी विंध्यवासिनी वार्ड गड्ढापारा पानी टंकी नं० 04 थाना सिटी कोतवाली धमतरी जिला धमतरी के कब्जे से मिले एक पीले रंग के प्लास्टिक थैले के अंदर भरा 1किलो 70 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 10,700/- रूपये


कुल जुमला मादक पदार्थ गांजा 03किलो 245 ग्राम कीमती जुमला करीबन 32,450/- तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल हीरो एचएफ डीलक्स कमांक सीजी 05 एएच 1504 कीमती करीबन 35000/- रूपये जुमला कीमती करीबन 67450/- रूपये गवाहों के समक्ष जब्त कर थाना केरेगांव द्वारा आरोपियों के विरुद्ध धारा 20 (बी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत की गई वैधानिक कार्यवाही कर तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना केरेगांव प्रभारी सहायक उप निरीक्षक प्रदीप सिंह प्रआर.डिकेश सिन्हा, कांतीलाल साहू ,बिरेन्द्र साहू,जितेन्द्र ठाकुर,राजू भारद्वाज,चालक डीएसएफ आर. राजेन्द्र बंजारे एवं सायबर टेक्निकल टीम से प्रआर. लोकेश नेताम,आर. योगेश नाग, कमल जोशी, धीरज डडसेना,आनंद कटकवार,योगेश ध्रुव, फनेश साहू,मनोज साहू, देवेंद साहू,विकाश, द्विवेदी,गोपाल चंद्राकर,किशोर देशमुख का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *