• Wed. Apr 23rd, 2025

Amrit Today

खबर हमारी, आपकी आवाज......

महादेवघाट रोड एवं कन्या छात्रावास के पास शासकीय भूमि का अतिक्रमण हटाया…..

निगम जोन 8 ने विसर्जन कुंड के पास पांडेय डेयरी पर कार्यवाही कर 3 डेयरियां हटायीं

रायपुर, 22 जुलाई 2024

अमृत टुडे । आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के आदेशानुसार एवं नगर निगम जोन नम्बर 8 के जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव के निर्देशानुसार जोन नगर निवेश विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा जोन के तहत माधव राव सप्रे वार्ड नम्बर 69 के तहत रायपुरा महादेवघाट के समीप विसर्जन कुण्ड के पास आवासीय क्षेत्र में संचालित पाण्डेय डेयरी पर कार्यवाही की.

पाण्डेय डेयरी द्वारा बनाये गए शेड को जेसीबी मशीन की सहायता से तोड़ने की कार्यवाही की गयी. वहाँ से इसके पूर्व 4 मवेशी जप्त कर काऊ कैचर वाहन से गौठान भेज दिये गए. वहाँ 3 भिन्न स्थानों पर रहवासी क्षेत्र में संचालित पाण्डेय डेयरी द्वारा रखे गए कोटनों को हटाने की कार्यवाही की गयी.

रायपुरा कन्या छात्रावास के समीप रिक्त शासकीय भूमि पर किये जा रहे अतिक्रमण पर बांस – बल्ली को हटाकर तत्काल कारगर रोक लगाई गयी और शासकीय भूमि अतिक्रमण से मुक्त करवाई गयी.

रायपुरा महादेवघाट मुख्य मार्ग में अभियान चलाकर मुख्य सड़क मार्ग पर अवैध कब्जा जमाकर रखी गयी 4 गुमटियों को हटाने की कार्यवाही मार्ग पर अतिक्रमण से प्राप्त जनशिकायतें सही मिलने पर की गयी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close