• Fri. Nov 22nd, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के तहत रोपे पौधे, शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय ने चलाया जन-जागरूकता अभियान…..

Spread the love

एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के तहत रोपे पौधे, शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर रायपुर ने चलाया जन-जागरूकता अभियान

रायपुर, 25 जुलाई 2024


अमृत टुडे ।शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर रायपुर की प्राचार्य कामायनी कश्यप के मार्गदर्शन,व प्रभारी प्राचार्य भावना चौहान के संयोजन तथा बाघ इको क्लब प्रभारी सहायक प्राध्यापक अनुपमा अम्बष्ट के नेतृत्व में,बीएड के छात्राध्यापकों व एम.एड.प्रशिक्षार्थियों ने महाविद्यालय परिसर में, फलदार, फूलदार,और औषधीय छायादार पौधे रोपित किये गये। एम.एड.प्रभारी डॉ अर्चना वर्मा ने वृक्षों को परोपकारी कहा।

पृथ्वी पर सभी प्राणीयों का जीवन,पेड़ों पर ही आधारित है, उपरोक्त कथन बीएड प्रभारी सहायक प्राध्यापक डॉ.डी.के. बोदले के थे। “एक पेड़ मां के नाम ” कार्यक्रम की लीड कर रही एम.एड.की स्मृति दुबे ने गायत्री मंत्र से वनदेवी की आराधना करते हुए पौधे लगाने की शुरुआत की ।

उक्त कार्यक्रम में बीएड छात्राध्यापक हेमधर साहू ने,*आक्सीजन के लिए -पेंड लगाएं,पशु-पक्षी के भोजन के लिए -पेंड लगाएं, औषधि के लिए,-पेंड लगाएं, बारिश के लिए-पेंड लगाएं, खट्टे मीठे फलों के लिए -पेंड लगाएं, सुन्दर फूलों,शीतल छाया के लिए-पेंड लगाएं,”एक पेड़ मां के नाम-लगाएं” गीत गाकर व पर्यावरण संरक्षण के नारों से जन-जागरूकता अभियान भी चलाया गया।

उक्त कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक अनुपमा अम्बष्ट,कल्पना देशमुख, शेफाली मिश्रा, डॉ सीमा अग्रवाल, अकादमिक स्टाफ ,सांत्वना शुक्ला, डॉ.लता मिश्रा, योगेश्वरी महाडिक,मंजुषा तिवारी,धाराबेन ने पौधे लगाए,और अधिकाधिक पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी दिलाया गया।

ललित लहरें,नीरज बघेल , अजय भोई,ललित बिजौरा, घनश्याम पटेल, प्रवीण चंद्राकर,धरम सिंह ध्रुव,लता ध्रुव, पार्वती ध्रुव,संदीप ध्रुव,जया मिश्रा,सपना बडोनिया, चंद्राकर “पेंड-हैं ये पेंड “गीत से पेड़ों के महत्व को बताये। वृक्षारोपण कार्यक्रम में एस.शुभम लखेश्वरी कोर्राम, मुकेश चौधरी, रश्मि निराला, चंद्रशेखर सॉरी, तृप्ति मण्डावी, हेमा ठाकुर यामिनी साहू माधुरी, सुमन पहाड़े, अनुज सिंह,जसवंती टोडरे,चन्द्रकला जैन ने संपूर्ण रूपरेखा बनाकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *