• Fri. Nov 22nd, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

Spread the love

एक फोन पर मेकाहारा में मरीज को मिला वेंटीलेटर सपोर्ट, बेहतर उपचार भी शुरु

रायपुर, 25 जुलाई 2024
अमृत टुडे ।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन का असर अब दिखने लगा है। मेकाहारा में मरीज को इलाज में देर होने की शिकायत कॉल सेंटर के माध्यम से की। एक फोन पर समस्या का समाधान हो गया। वेंटीलेटर सपोर्ट में बेहतर उपचार भी मिलने लगा है।

75 वर्षीय महिला के अस्वस्थ्य होने पर परिजनों ने मेकाहारा में भर्ती कराई। उन्हें इलाज देरी से मिल थी, जिसकी वजह से परिजनों ने कलेक्टर ऑफिस के कॉल सेंटर में फोन करना पड़ा ] इस सिकायत की जानकारी होते ही स्वास्थ्य अमला ने संबंधीत महिला के परिजनो से बात कर चिकित्सक को तत्काल उपचार हेतु निर्देशित कार्य मेकाहारा मे महिला को त्वरित उपचार दिया गया है

इलाज के लिए वेंटीलेटर सपोर्ट दिया गया है । उनका बेहतर इलाज भी शुरु हो गया। समस्या का निराकरण होने पर परिजनों ने प्रसन्नता जाहिर की। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *