• Thu. Nov 21st, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

जनसमस्या निवारण पखवाड़ा: पहले दिन रायपुर नगर निगम के 8 वार्डो में लगाया गया शिविर…..

ByPreeti Joshi

Jul 28, 2024 ##Chhattisgarh, ##NEWS, ##छत्तीसगढ़, ##नगर निगम रायपुर, #amrittoday, #amrittoday.in छत्तीसगढ़ न्यूज, #BIG NEWSMID, #Breaking, #Breaking news, #cg news, #chhattisgarh breaking news, #chhattisgarh hindi news, #chhattisgarh latest hindi news, #chhattisgarh latest news, #Chhattisgarh news, #chhattisgarh news in hindi, #chhattisgarh news live today, #chhattisgarh news today, #chhattisgarhi news, #DAY NEWS, #Exclusive, #Hindi News, #HINDICHHATTISGARH, #KA SILSILATODAY'S, #latest news, #NEWSCHHATTISGARH, #NEWSHINDI, #NEWSINDIA, #NEWSKHABRON, #NEWSTODAY'S, #Today breaking news, #today news, #TODAY'S LATEST, #UPDATE, #अंत्योदय राशन कार्ड, #अभी-अभी, #अमृत टुडे, #आज की ताजा खबर, #आयुक्त अबिनाश मिश्रा, #इंडिया न्यूज़, #उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, #खबरछत्तीसगढ़, #खिले चेहरे, #छत्तीसगढ़ न्यूज़, #जिला प्रशासन, #नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे, #न्यूजछत्तीसगढ़, #प्रार्थमिकता बीपीएल राशन वार्ड, #महापौर एजाज ढेबर, #लेटेस्ट न्यूजछत्तीसगढ़ न्यूज, #शासन, #शिविर, #सांसद बृजमोहन अग्रवाल, #हिंदीछत्तीसगढ़
Spread the love

नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा आज पहले दिन जनसमस्या निवारण पखवाडा के अंतर्गत जनसुविधा हेतु शिविर जोन 1 के बंजारी माता वार्ड के भनपुरी बाजार स्कूल , जोन 2 में हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड के जोन कार्यालय जोन 2, जोन 3 के रानी लक्ष्मी बाई वार्ड के पार्षद कार्यालय आदर्ष नगर, जोन 4 के सिविल लाईन वार्ड के अम्बेडकर भवन, जोन 5 के ठाकुर प्यारेलाल सिंह वार्ड के जोन 5 कार्यालय , जोन 6 के शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड के हरदेव लाला मंदिर जोन 7 के शहीद मनमोहन सिंह बख्शी वार्ड के मोतीलाल नगर सामुदायिक भवन स्टेडियम के पास, जोन 8 के वीर सावरकर नगर वार्ड के हीरापुर सामुदायिक भवन में

जनसमस्या निवारण पखवाडा के अंतर्गत जनसुविधा हेतु जनसमस्या निवारण के लिये शिविर आयोजन रखा गया. राष्ट्र गान के साथ शिविर आयोजन प्रारम्भ हुआ, कुछ ही मिनटों में जोन 4 के सिविल लाईन वार्ड नम्बर 47 के अम्बेडकर भवन में लगाए शिविर में आवेदन देने के मात्र कुछ मिनटों में शीला यादव का प्राथमिकता बीपीएल राशन कार्ड और सोहरीन बाई का अंत्योदय राशन कार्ड बनाकर उन्हें प्रदत्त कर दिया गया, उन दोनों के चेहरे इससे खिल गये और उन्होंने शिविर लगाने नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, रायपुर जिला प्रशासन एवं नगर पालिक निगम रायपुर को हार्दिक धन्यवाद दिया।

जनसमस्या निवारण पखवाड़ा के अंतर्गत पहले दिन लगाए शिविर में रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल जोन 6 के शिविर, रायपुर उत्तर विधायक पुरंदr मिश्रा जोन 2 एवं जोन 4 के शिविर,महापौर एजाज ढेबर, नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे जोन 5 के शिविर,निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा सभी 8 भिन्न वार्डों में लगाए गए शिविर में पहुंचे एवं नगर निगम के विभाग सहित शासकीय विभागों के स्टाल की व्यवस्था का निरीक्षण किया. पहले दिन भिन्न 8 वार्डों के शिविर में नागरिकों से कुल प्राप्त 2567 आवेदनों में से 2190 आवेदनों का शिविर स्थल पर ही तत्काल निराकरण कर दिया गया. शेष मांगों के त्वरित निदान हेतु सम्बंधित विभागों को निर्देश दिए गये हैँ. आज जोन 1 में 501, जोन 2 में 234, जोन 3 में 61, जोन 4 में 258, जोन 5 में 173, जोन 6 में 315, जोन 7 में 464, जोन 8 में 184 आवेदन तत्काल शिविर में निराकृत किये गए. जोन 5 कार्यालय में शिविर में वार्ड पार्षद एवं एमआईसी सदस्य ज्ञानेश शर्मा ने अपने परिवार का एपीएल राशन कार्ड बनवाया, जिसे उन्हें मिनटों में बनने के बाद महापौर एजाज ढेबर ने प्रदत्त किया.

रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल एवं रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने नागरिकों से जनसमस्या निराकरण पखवाड़ा शिविर में आकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं का त्वरित लाभ प्राप्त करने का आव्हान किया. रायपुर सांसद एवं उत्तर विधायक ने शिविर में मिनटों में तैयार राशन कार्ड नागरिकों को प्रदत्त किये, तो लोगों के चेहरे मुस्कान से खिल उठे. रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने निगम आयुक्तअबिनाश मिश्रा के साथ अम्बेडकर मंगल भवन के परिसर में पौधा रोपित कर स्वच्छ पर्यावरण का सकारात्मक सन्देश दिया. शिविर में पार्षद कमलेश वर्मा, चंद्रपाल धनगर, नीलम नीलकंठ जगत, विश्वन्दिनी पाण्डेय, सरिता वर्मा,वीरेन्द्र देवांगन सहित अपर आयुक्त यू. एस. अग्रवाल, विनोद पाण्डेय, अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा, सभी जोन कमिश्नरगणों,कार्यपालन अभियंताओं की उपस्थिति रही. दिनांक 28 जुलाई को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक जोन 2 के इंदिरा गाँधी वार्ड के तहत लायन्स क्लब ग्रेटर हाल निवेदिता स्कूल परिसर में जनसमस्या निराकरण पखवाड़ा शिविर लगाया जायेगा. स्थानीय नागरिक समस्याएं नल कनेक्शन, राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञप्तियां, अनापत्ति प्रमाण पत्र, नामांतरण, स्वरोजगार के प्रकरण का निराकरण शीघ्र अतिशीघ्र शिविर में अपेक्षित होता है. साथ ही नल लीकेज, नलों में पानी न आना, नालियों/गलियों की साफ सफाई, सार्वजनिक नलों के प्लेटफार्म से पानी बहना, कचरे की सफाई व परिवहन, टूटी फुटी नालियों का मरम्मत, सडकों के गड्ढे पाटना, स्ट्रीट लाईट के मरकरी बल्ब ट्यूब का बंद रहना आदि सारी समस्याओं का निराकरण मौके पर ही शीघ्रता से किया जाना है. इससे स्थानीय प्रषासन में लंबित शिकायतों का निराकरण भी हो सकेगा। शिविर में करदाताओं को करो का भुगतान वार्ड में करने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *