• Thu. Nov 21st, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

Spread the love

24 जुलाई को विधानसभा घेराव प्रदर्शन कर रहे प्रदेश भर के कांग्रेसी नेताओं एवं कार्यकताओं के साथ शहर महापौर एजाज ढे़बर पर पुलिस द्वारा टारगेट कर उन पर विभिन्न धाराओं के तहत् सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज होने पर महापौर ने गांधी मैदान स्थित पुराने कांग्रेस भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि भाजपा की IT सेल मुझे बदनाम कर रही है का आरोप लगाया।

रायपुर, 28 जुलाई 2024

अमृत टुडे । उस प्रदर्शन के दौरान हज़ारों लोग थे। जिसमें सिर्फ़ भाजपा ने केवल मुझे ही धक्का मुक्की करते देखा।
एक वीडियो में पुलिस वाले मुझे धकेल रहे हैं। धकेलने के कारण मेरी पसली में चोट लगी है जिसके कारण मुझे एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया था।इसके कारण मैं डेढ़ दिन शासकीय अस्पताल पंडरी में एडमिट रहा। उन्होंने चोट का एक-रे दिखाते हुए कहा कि चोट मुझे आई और पुलिस FIR भी मुझ पर कर रही हैं। जब भाजपा IT सेल से वीडियो जारी किया गया हैं उसे देखकर पुलिस करवाई कर रही हैं।


एजाज ने कहा कि मेरे बीस सालों के राजनीतिक कैरियर में आज तक मुझ पर कोई ऐसे गंभीर आरोप नहीं लगे। जैसा कि कल पुलिस ने आरोपी बना कर लगाए हैं।
उन्होंने कहा कि मुझे भी चोट आई हैं क्या पुलिस वालों पर अपराध दर्ज करेंगे???
उस पच्चीस हज़ार के भीड़ में जानबूझकर मुझे टारगेट किया गया,
मुझे बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा हैं,


सड़क चौड़ीकरण की लड़ाई हम ने लड़ी, जिसमें हमारी जीत हुई है, इसलिए भाजपाई राजनीतिक द्वेष का काम कर रहे हैं।
महापौर एजाज़ ढेबर ने वीडियो किया जारी,
कहा- मुझे पहले पुलिस द्वारा मुझे डंडे से मारा गया।
इसका वीडियो भी उन्होंने पीसी में दिखाया।

इस मामले को लेकर एजाज ने कहा यह गलत कार्यवाही की लड़ाई सड़क पर लड़ी जाएगी। वरिष्ठ नेताओं से चर्चा के बाद एसपी को कांग्रेस पार्टी दे सकती है ज्ञापन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *