• Thu. Nov 21st, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

विधायक पुरन्दर मिश्रा, जोन अध्यक्ष प्रमोद साहू ने भगवान श्री जगन्नाथ दर्शन के लिए भक्तों’ को लेकर रवाना हुई ट्रेन को ‘दिखाई’हरी झंडी…..

Spread the love

रायपुर, 03 अगस्त 2024

अमृत टुडे। राजधानी रायपुर के उत्तर विधानसभा से भाजपा विधायक और पार्षद एवं जोन अध्यक्ष प्रमोद साहू ने सराहनीय पहल करते हुए पूरी जाने वाले 101 दर्शनार्थियों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।


विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि समूचे ब्रम्हाण्ड में एकमात्र श्री जगन्नाथ महाप्रभु ही ऐसे भगवान हैं, जो वर्ष में एक बार बाहर आकर अपने भक्तों को दर्शन देते हैं, और प्रसाद के रूप में अपना आशीर्वाद प्रदान करते हैं। केवल पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में जगन्नाथ , बलभद्र एवं सुभद्रा के लिए तीन अलग अलग रथ बनाए जाते हैं, उसके बाद यह गौरव छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी रायपुर को प्राप्त है।

छत्तीसगढ़ में आज भी ऐसे लाखों लोग हैं, जो किसी कारणवश पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मन्दिर के दर्शन नहीं कर पा रहे हैं, ऐसे भक्तजनों के लिए रथयात्रा एक ऐसा स्वर्णिम अवसर रहता है जब भक्त और भगवान के बीच की दूरियां कम हो जाती है। वैसे तो भगवान जगन्नाथ महाप्रभु जी की लीला अपरम्पार है, तथापि रथयात्रा से जुडे़ कुछ महत्वपूर्ण धार्मिक विधियों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होने ने बताया कि वैसे इस यात्रा का शुभारम्भ ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन स्नान पूर्णिमा से हो जाता है, जिसमें भगवान जगन्नाथ श्री मन्दिर से बाहर निकलकर भक्ति रस में डूबकर अत्यधिक स्नान कर लेते हैं, और जिसकी वजह से वे बीमार हो जाते हैं।

पन्द्रह दिनों तक जगन्नाथ मन्दिर में प्रभु की पूजा अर्चना के साथ दुर्लभ जड़ी बूटियों से बना हुआ काढ़ा तीसरे, पांचवें, सातवें और दसवें दिन पिलाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *