• Fri. Nov 22nd, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

Spread the love

रायपुर, 04 अगस्त 2024

अमृत टुडे। प्रकृति की और सोसायटी एवं गो ग्रीन के सदस्यों द्वारा लघु उद्योग भारती मेटल पार्क में जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन( वाटर हार्वेस्टिंग) के महत्व को उजागर करने के लिए एक अनोखी पहल की गई। इस अभियान के तहत सोसायटी के सदस्यों द्वारा बारिश में भीगते हुए छतरियां को उल्टा करके पानी बचाने का संदेश दिया जा रहा है।


सोसायटी के अध्यक्ष मोहन वर्ल्यानी का कहना है कि उल्टी छतरी एक प्रतीक है, जो वर्षा जल संचयन की आवश्यकता और महत्व को दर्शाती है। यह पहल लोगों को प्रेरित करती है कि वह जल संचयन के उपाय अपनाएं और जल की हर बूंद को संचित करें। सोसायटी का उद्देश्य है कि इस संदेश के माध्यम से समाज के हर वर्ग को जल संरक्षण के महत्व से अवगत कराया जाए और सभी को इसमें भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया जाए।


लघु उद्योग भारती की अध्यक्ष तूलिका पांडे का कहना है गिरते भू जल स्तर की समस्या के समाधान हेतु रायपुर नगर निगम द्वारा सार्वजनिक स्थलों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग पीट का निर्माण करवाया जा रहा है जो एक सराहनीय कदम उठाया गया है।


गो ग्रीन की अध्यक्ष अलका भार्गव ने कहा की लघु उद्योग भारती संस्था की देखरेख में मेटल पार्क के अलग-अलग उद्योग कैंपस में 600 पौधों का वृक्षारोपण किया जा रहा है।


इस अवसर पर कार्यक्रम में विशेष रूप से अलका भार्गव, प्रवीना नायडू, तूलिका पांडे, मनीष अग्रवाल, मोहन वर्ल्यानी, संजय शर्मा, पुरुषोत्तम चंद्राकर, चरणजीत सिंह, लेखा पांडे, वर्षा अग्रवाल, अमर्षा ओहरी, रेनू गुप्ता, गौरी मिश्रा, अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *