• Thu. Nov 21st, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

Spread the love

रायपुर, 06 अगस्त 2024

अमृत टुडे। यूजीसी के निर्देश वह उच्च शिक्षा के आदेश अनुसार दुर्गा महाविद्यालय में दिनांक 5 अगस्त 2024 को महाविद्यालय के स्नातक के प्रथम वर्ष के नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं हेतु सभा भवन में दीक्षारंभ कार्यक्रम के अंतर्गत प्रेरणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नव प्रवेशित समस्त छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से परिचित कराने के साथ-साथ महाविद्यालय में उपलब्ध विभिन्न संसाधनों विभागों एनसीसी एनएसएस रेड रिबन क्लब सहित वर्ष भर संचालित होने वाली विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराना था इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री अनुज शर्मा विधायक उपस्थित थे कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ प्रतिभा मुखर्जी साहूकार उप प्राचार्य डॉक्टर सुरेंद्र अग्रवाल एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति के समन्वयक डॉ सुभाष चंद्राकर एवं मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया

प्राचार्य डॉ प्रतिभा मुखर्जी साहूकार ने अपने स्वागत भाषण में समस्त नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं से कहा कि अनुशासन महाविद्यालय का महत्वपूर्ण अंग है आप अच्छे से पढ़ाई करने के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमोंएवं विभिन्न खेल को प्रतियोगिता में भी अपनी सहभागिता दर्ज कराए स्मरण रहे कि आप अकेले नहीं है किसी भी स्थिति में पूरा महाविद्यालय परिवार आपके साथ खड़ा है महाविद्यालय के उपप्राचार्य डॉक्टर सुरेंद्र कुमार अग्रवाल ने संक्षेप में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को छात्रों के लिए बहु उपयोगी रोजगार

उन्मुख बताया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ फिल्म के युवा कलाकार पद्मश्री अनुज शर्मा ने अपने छत्तीसगढ़ी भाषा में अपना वक्तव्य के दौरान मातृभाषा में शिक्षा पर दिए जाने पर जोर दिया राष्ट्रीय शिक्षा नीति को उपयोगी बताया उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी से अपने इतिहास पुरुषों से सीख लेते हुए इस नीति को सफल बनाए तथा जन भावना का सम्मान करते हुए छत्तीसगढ़ी गीत तोला सपनथो घेरी बेरी ओ को गाकर अपनी वाणी को विराम दिया

कार्यक्रम के दौरान समय-समय पर छात्र-छात्राओं के मनोरंजन एवं व्यक्तित्व विकास के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया इस कड़ी में छात्र-छात्राओं के लिए डीजे भी रखा गया थाकार्यक्रम के प्रारंभ में औपचारिक रूप से विभिन्न विभाग अध्यक्षों छात्र-छात्राओं महाविद्यालय के प्राध्यापक को कर्मचारी एवं उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी डॉक्टर बबीता पाठक एवं डॉ अजय चंद्राकर के द्वारा प्रदान की गई इसके साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्य एवं प्रावधान की जानकारी दो राजेंद्र शुक्ला डॉक्टर के के पटेल के द्वारा छात्राओं को उपलब्ध कराई गई एनसीसी की जानकारी डा विजय चौबे एवम डा अर्चना गुमास्ता एनएसएस एवम रेड रिबन क्लब की जानकारी सुनीता चंसोरिया ने दी कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय शिक्षा नीति के समन्वयक डॉ सुभाष चंद्राकर ने किया एवं आभार प्रदर्शन प्रोफेसर सुनीता चंसोरिया ने किया कार्यक्रम का औपचारिक समापन राजकीय गीत अर्रपा पेरी की धार से हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *