आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने निगम के एनिमल बर्थ कण्ट्रोल सेंटर पहुंचकर श्वान नसबंदी कार्यक्रम की प्रगति देखी,
अत्याधुनिक पद्धति से श्वान नसबंदी हेतु तैयार नए ऑपरेशन थियेटर को एक सप्ताह में पूर्ण करने के दिए निर्देश, राजधानी शहर मे हर वर्ष 5000 से अधिक श्वानों की नसबंदी निरन्तर जारी,
रायपुर का सेंटर एनिमल बर्थ कण्ट्रोल हेतु निरन्तर कार्यरत राज्य का पहला सेंटर
रायपुर, 13 अगस्त 2024
अमृत टुडे। आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा बैरन बाजार में संचालित एनिमल बर्थ कण्ट्रोल सेंटर में पहुंचकर श्वान नसबंदी अभियान की प्रगति का प्रत्यक्ष अवलोकन किया. रायपुर का सेंटर राज्य का ऐसा पहला सेंटर है, जो लगातार एनिमल बर्थ कण्ट्रोल का कार्य कर रहा है.
आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने एनिमल बर्थ कण्ट्रोल सेंटर के ऑपरेशन थिएटर में शासकीय पशु चिकित्सक डॉक्टर सूर्य कुमार दीवान एवं डॉक्टर डी. के. साहनी द्वारा शहर के मार्गो से रायपुर नगर पालिक निगम के स्वास्थ्य विभाग की विशेष डॉग कैचर टीमों द्वारा धरपकड़ कर लाये गए श्वानों की नसबंदी की कार्यवाही को देखा. बैरन बाजार में नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा संचालित एनिमल बर्थ कण्ट्रोल सेंटर के माध्यम से चार डॉग कैचर टीमों द्वारा प्रतिदिन शहर के विभिन्न मार्गो एवं क्षेत्रों से लगभग 20 श्वानों को धरपकड़ कर लाया जा रहा है.
आज नगर पालिक निगम द्वारा संचालित एनिमल बर्थ कण्ट्रोल सेंटर में राजधानी शहर के कचना ड्रीम सिटी, पुलिस ग्राउंड, गोकुल नगर, न्यू राजेन्द्र नगर, अमलीडीह, गोकुल नगर गौठान आदि क्षेत्रों से लगभग 20 श्वानों को धरपकड़ कर विशेष डॉग कैचर टीमों ने लाया. रायपुर नगर पालिक निगम द्वारा संचालित एनिमल बर्थ कण्ट्रोल सेंटर में लाये गए श्वानों की नसबंदी प्रतिदिन शासकीय पशु चिकित्सकों द्वारा नियमित रूप से की जा रही है. वर्ष 2018 से पशु जन्य नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत एनिमल बर्थ कण्ट्रोल सेंटर में श्वान नसबंदी अभियान प्रतिदिन निरंतर प्रगति पर है. अब तक लगभग 25 हजार से अधिक श्वानों की नसबंदी नगर निगम रायपुर के एनिमल बर्थ कण्ट्रोल सेंटर में शासकीय पशु चिकित्सकों द्वारा की जा चुकी है. आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने एनिमल बर्थ कण्ट्रोल सेंटर में तैयार अत्याधुनिक पद्धति के नए ऑपरेशन थिएटर के कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया. आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा को नए ऑपरेशन थिएटर में मीटर लगवाकर एयर कंडीशनर सिस्टम लगवाने का कार्य एक सप्ताह के भीतर प्राथमिकता से करवाना सुनिश्चित करने निर्देशित किया है .
नए ऑपरेशन थिएटर के प्रारम्भ हो जाने से रायपुर शहर में श्वान नसबंदी और पशु जन्य नियंत्रण कार्यक्रम का क्रियान्वयन नगर निगम के एनिमल बर्थ कण्ट्रोल सेंटर के माध्यम से और अधिक प्रभावी तरीके से हो सकेगा. राजधानी शहर में श्वानों की आबादी पर कारगर नियंत्रण की दृष्टि से यह काफी सहायक रहेगा. आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान नगर निगम अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही, उप अभियंता अनुराग पाटकर की उपस्थिति रही.