समाज सुधारक, कुशल प्रशासिका, महान शिव भक्तिनी देवी अहिल्या बाई होल्कर को पुण्यतिथि पर रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा सहित गणमान्यजनों ने किये श्रद्धासुमन अर्पित
रायपुर, 13 अगस्त 2024
अमृत टुडे। समाज सुधारक, कुशल प्रशासिका, महान शिव भक्तिनी देवी अहिल्या बाई होल्कर को उनकी पुण्यतिथि पर राजधानी शहर रायपुर के राजातालाब कैनाल लींकिंग रोड के किनारे लोटस अस्पताल के समीप स्थित उनकी मूर्ति स्थल के

समक्ष नगर पालिक निगम रायपुर के संस्कृति विभाग के तत्त्ववधान में नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 4 के सहयोग से रखे गए संक्षिप्त पुष्पांजलि आयोजन में पहुंचकर रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने उन्हें नमन करते हुए मूर्ति स्थल पर आदरांजलि अर्पित की.

इस अवसर पर नगर के गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों ने बड़ी संख्या में समाज सुधारक, कुशल प्रशासिका, महान शिव भक्तिनी देवी अहिल्या बाई होल्कर को पुण्यतिथि पर नमन कर श्रद्धासुमन अर्पित किये
