• Fri. Nov 22nd, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

Spread the love

धमतरी, 22 अगस्त 2024

अमृत टुडे । पीएम जनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति से संबंधित ग्रामों के बसाहटों में घरेलू स्तर के योजनाओं जैसे पीएम आवास योजना, हर घर जल, आयुष्मान कार्ड, उज्जवला इत्यादि योजनाओं से शत्-प्रतिशत लाभान्वितों के परिवारवार विस्तृत डाटा एकत्र करने का कार्य ऑनलाईन BISAG-N मोबाईल एप के द्वारा चिन्हांकित सीएससी (वीएलई) के माध्यम से दिया जा रहा है।

कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर आज जनपद पंचायत धमतरी में संबंधित ग्राम के बसाहटों के लिए सभी छात्रावास/ आश्रम अधीक्षक एवं संबंधित वीएलई-सीएससी का विकासखण्डवार मास्टर ट्रेनर विनय गिरी गोस्वामी, जिला सीएससी मैनेजर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण के दौरान एप लॉगिन करना, ओटीपी रिसीव्ड, हाउसहोल्ड डेटा सर्वे, फॉर्म भरना, सेव करना और आगे की प्रक्रिया, परिवार के सदस्यों को जोड़ना, डेटा सब्मिट इत्यादि की पॉवर प्वाईंट प्रजेंटेशन के जरिए विस्तारपूर्वक बताया गया। साथ ही उपस्थितों की शंकाओं का समाधान भी किया गया। इस मौके पर एसडीएम धमतरी डॉ.विभोर अग्रवाल, सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग डी.के.हरदहा, सीईओ जनपद पंचायत धमतरी दीपक ठाकुर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि 22 अगस्त को जनपद पंचायत नगरी में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *