• Fri. Nov 22nd, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

Spread the love

रायपुर, 9 सितंबर 2024

अमृत टुडे । कवर्धा जिले में स्वास्थ्य योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करने ‘‘आपके द्वार आयुष्मान‘‘ 09 सितम्बर से 23 अक्टूबर 2024 तक संचालित किया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां कर ली हैं।     

कबीरधाम जिले में 74 प्रतिशत आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया जा चुका है। बचे हुए लगभग 26 प्रतिशत राशन कार्डधारी व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड पंजीयन कराया जाएगा। अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग से चिन्हांकित दल द्वारा घर-घर भ्रमण कर स्वास्थ्य सुविधाओं व आयुष्मान कार्ड से वंचित हितग्राहियों का निर्धारित सर्वे प्रपत्रानुसार सर्वे कर, सर्वे सूची में चिन्हांकित हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाकर लाभांवित किया जाएगा।   

कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कहा कि आयुष्मान योजना सहित सभी स्वास्थ्य योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया जाए। उन्होंने सिकल सेल कार्यक्रम अंतर्गत लक्ष्य अनुसार शत प्रतिशत हितग्राहीयो की जॉच एवं कार्ड का वितरण और चिरायु कार्यक्रम अंतर्गत शत प्रतिशत बच्चों का परीक्षण करने कहा। उन्होंने कहा कि गैर संचारी रोग कार्यक्रम अंतर्गत कैन्सर वाले रोगियो का फालोअप लेने और पोषण पुनर्वास केन्द्रो में शत प्रतिशत बेड आकुपेन्सी होना चाहिए।   

राज्य खाद्य विभाग द्वारा जारी राशन कार्ड के आधार पर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री-जन आरोग्य योजना एवं शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजनांतर्गत के तहत सामान्य राशनकार्डधारी को 50 हजार रूपए प्रतिवर्ष तथा शेष राशनकार्डधारी परिवारों को 5 लाख रूपए तक एवं उपचार की सुविधा दी जा रही है।   

मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत राज्य के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने तथा दुर्लभ बीमारियों के इलाज के लिए राज्य शासन द्वारा संजीवनी सहायता कोष का विस्तार करते हुए मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना प्रारंम्भ की गई है। इसके अंतर्गत अधिकतम 25 लाख रूपए तक के इलाज की सुविधा दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *