रायपुर,
अमृत टुडे। रायपुर, जेसीआई डायमंड वीक के तहत दो कार्यो का आयोजन किया गया । जिसमें पहला कार्यक्रम था सेंड लेटर ऑफ़ ग्रेटीट्यूड ,इसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पुरैना के बच्चों से उनके दादा-दादी के लिए एक प्यार भरा लेटर लिखवाया गया। संस्था की मीडिया प्रभारी दीया मूलचंदानी ने बताया कि यह लेटर बच्चों को अपने दादा दादी को देने के लिए कहा गया। सभी बच्चों ने बहुत ही सुंदर और भावुक तरीके से अपनी भावनाओं को उस लेटर में व्यक्त किया ।
जेसीआई डायमंड वीक के पहले दिवस का दूसरा प्रोग्राम था ,हैप्पीनेस ऑवर विथ सीनियर सिटीजन । इस प्रोग्राम के तहत चित्रवन वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को 3 :00 बजे नगर निगम गार्डन ले जाया गया । वहां पर उनके साथ अलग-अलग मजेदार गेम्स खेले गए। सभी बहुत खुश थे और हमें भी उनके साथ समय बिताकर आनंद की अनुभूति हुई । गेम्स के बाद सबको स्वल्पाहार भी कराया गया।अचानक हुई बारिश का भी शेड के नीचे रहकर सभी ने आनंद लिया । इस प्रोग्राम के दौरान चितवन वृद्ध आश्रम के 15 , सदस्य 5 वालंटियर और काफी संख्या वामा मेम्बर उपस्थित रहे । इन दोनों प्रोग्राम की निर्देशिका भाविका रोहरा और आनंदिता अग्रवाल थे । प्रोग्राम की कोऑर्डिनेटर जेएफएम डॉक्टर ऐश्वर्या बंसल रही।