रायपुर, 12 सितम्बर 2024
अमृत टुडे। रायपुर , जेसीआई डायमंड वीक का तृतीय दिवस का प्रोग्राम प्रिजर्व लैंड ट्री प्लांटेशन लोहार चौक रायपुर में स्थित सरस्वती हायर सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल में सभी बच्चों , टीचर स्टाफ ने वृक्षारोपण जेसीआई रायपुर वामा कैपिटल की टीम के साथ मिलकर किया गया।
उसके बाद दूसरे प्रोग्राम एवर्नेस कैम्पेन के तहत उन्हें जागरूक कर किया गया कि क्यो पेड़ पौधे और मृदा संरक्षण जरूरी है वामा की संपादिका दीया |
मूलचंदानी ने बताता कि 25 बच्चों को निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभागी बनाया गया जिसमें टॉपिक दिया गया कि कैसे जलवायु परिवर्तन से हमारा वातावरण प्रभावित होता है उस पर बच्चों ने बहुत अच्छे निबंध लिखे ।
इस कार्यक्रम की निर्देशका सुमन दीवान और नंदिनी ढगे थी और प्रोग्राम की कोऑर्डिनेटर जेएफएम डॉ ऐश्वर्या सिंघल थी ।