• Fri. Nov 22nd, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

Spread the love

राजनांदगांव, 18 सितम्बर 2024

अमृत टुडे । विवरण- पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग एवं अति पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व सीएसपी राजनांदगांव पुष्पेन्द्र नायक के दिशा-निर्देश पर लालबाग पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार गस्त-पेट्रोलिंग कर अवैध गतिविधियों, शराब कोचियों, सटोरियों, संदिग्ध व्यक्तियों, पॉकेटमार, चाकुबाज एवं अन्य असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखकर लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी कड़ी में दिनांक 16/09/24 को थाना प्रभारी निरीक्षक नवरतन कश्यप के नेतृत्व पर थाना लालबाग स्टाफ जुर्म जरायम पतासाजी ग्राम भ्रमण पेट्रोलिंग पर देहात की ओर रवाना हुआ था

की जरिये मुखवीर सूचना मिला कि कुछ लोग अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहे है कि मुखबीर सूचना पर अलग- अलग टीम रवाना होकर मौके पर जाकर समक्ष गवाहन घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर

आरोपी (1) दुरदर्शी निषाद पिता भागाराम उम्र 32 वर्ष साकिन पेंडरी अटल आवास थाना लालबाग के पास से 18 पौवा डीलक्स व्हिस्की अंग्रेजी शराब बल्क 3.5 0 लीटर बिक्री रकम ₹130 को अटल आवास पेंड्री के पास शासकीय मेडिकल कॉलेज जाने का मार्ग बेचते हुए मिले आरोपी के विरुद्ध 34(1 ) आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई

(2 ) मनोज गुडानी पिता गोविंद गुडानी उम्र 19 वर्ष पता नंदई कोठारपारा थाना बसंतपुर के पास से 34 नग पौवा देसी शोले प्लेन शराब 6.120 लीटर एवं बिक्री रकम 450 रुपए को एक नीले रंग का एक्टिवा स्कूटी बिना नंबर वाला में रखकर एवं रियल- मी कंपनी का मोबाइल टच स्क्रीन को ट्रांसपोर्ट नगर चौक पेंडरी के पास शराब बेचते मिला को जप्त किया गया आरोपी के खिलाफ अपराध धारा सबूत का पाए जाने से 34 (2) आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई

( 3) शाबी ढाबा फरहद चौक का संचालक जगतार सिंह पिता रसपाल सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी बनभेड़ी थाना लालबाग जो अपने ढाबा में अवैध धन अर्जन करने के आशय से पीने के लिए जगह मुहैया करा रहा था इसके खिलाफ आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर सभी के खिलाफ़ अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक नवरतन कश्यप, प्रधान आर. खुशबू नागवंशी, विनीता पैकरा, आरक्षक राजकुमार , कमल , राकेश , फागू , मुकेश की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *