आम जन हेतु नि:शुल्क उद्यानिकी कार्यशाला
रायपुर, 19 सितम्बर 2024
अमृत टुडे । प्रकृति की ओर सोसायटी एवं छत्तीसगढ़ पंजाबी सनातन सभा के संयुक्त तत्वाधान में आम जन हेतु नि:शुल्क उद्यानिकी कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
मुख्य अतिथि: डॉ. गिरीश चंदेल , कुलपति, इंदिरा गांधी कृषि विद्यालय, रायपुर विशेष अतिथि: सुदेश नामदेव, प्रगतिशील किसान, मंडला, म.प्र. कार्यशाला का पहला विषय: आदर्श बागवानी कैसे तैयार करें वक्ता: डॉ. आरती साठे, (एमबीबीएस) राष्ट्रीय प्रशिक्षक, विशेषज्ञ बागवानी एवं अरोमा एक्सपर्ट दूसरा विषय: बांस खेती से आर्थिक लाभ और उद्योग, वक्ता:डॉ. दीपक सार्वा, बांस विशेषज्ञ,आईआईटी, गुवाहाटी,
कार्यशाला दिनांक: 22 सितंबर रविवार, समय: दोपहर 3 से 6 बजे, स्थान: पंजाब केसरी भवन, जोरा,जी. ई .रोड, रायपुर, कार्यक्रम पश्चात: फूलों एवं सब्जियों के सैंपलिंग फ्री के साथ लकी ड्रा निकाले जाएंगे। उक्त जानकारी समिति के अध्यक्ष मोहन वर्ल्यानी एवं छत्तीसगढ़ पंजाबी सनातन सभा के अध्यक्ष जवाहर खन्ना ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया।