• Fri. Nov 22nd, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

Spread the love

रायपुर, 23 सितम्बर 2024

अमृत टुडे । स्वच्छता ही सेवा अभियान स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय प्रकोष्ठ के द्वारा दिनांक 21 सितंबर 2024 को कलेक्टोरेट कार्यालय के समीप नगर निगम के ऑक्सीजोन में विश्वविद्यालय स्तरीय स्वच्छता जागरूकता महाअभियान आयोजन किया गया।

आयोजन में रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा , जोन 4 जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव उपस्थित रहे। यह अभियान पं. रविशंकर शुक्ला वीवि के कुलपति प्रो. सच्चिदानंद शुक्ल के मार्गदर्शन एवं रासेयो कार्यक्रम समन्वयक प्रो. एल.एस गजपाल के नेतृत्व में आयोजित किया गया। स्वयं सेवकों ने ऑक्सीजोन के साथ साथ कलेक्ट्रेट परिसर, मल्टीलेवल पार्किंग परिसर, गौरव पथ से लगभग 100 बोरी पॉलीथिन कचरा एकत्र किया ।

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण स्वयं सेवकों द्वारा स्वच्छ भारत अभियान और स्वच्छता ही सेवा थीम पर बनाए गए पोस्टर, रंगोली रहे । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में माननीय विधायक पुरेन्दर मिश्रा ने स्वयंसेवकों को स्वच्छता के महत्व बताते हुए कहा कि जिस प्रकार स्वच्छ घर में माता लक्ष्मी जी की वास होता हैं वैसे ही स्वच्छ मन में विद्या के देवी मां सरस्वती जी की वास होता हैं इस लिए हमे अपने आस पास साफ सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए तथा अन्य लोगों को भी प्रेरित करना चाहिए। विधायक जी ने स्वच्छता के साथ ही विद्यार्थियों को माता पिता का आदर-सम्मान करने ,उन्हें नशा से भी बचाएं रखने सलाह देते हुए , मोबाइल में स्क्रीन स्पेंड टाइम कम करने का आग्रह भी किए।

सफाई एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता का सकारात्मक सन्देश स्वयंसेवकों द्वारा पोस्टर तैयार करके एवं स्वच्छ सिग्नेचर ड्राईव चलाकर दिया गया।

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी सुनीता चंसौरिया, कार्यक्रम अधिकारी, दुर्गा महाविद्यालय, रायपुर, रात्रि लहरी, कार्यक्रम अधिकारी, गुरुकुल महिला महाविद्यालय, रायपुर, , डॉ. लक्ष्मीकांत साहू, कार्यक्रम अधिकारी, महंत लक्ष्मीनारायण दास महाविद्यालय, रायपुर, रहे। इस कार्यक्रम में जिला संगठक डॉ. सुनील तिवारी, कार्यक्रम अधिकारी यूटीडी कमलेश शुक्ला, गणमान्यजनों, रासेयो के 20 इकाइयों के करीबन 650 से भी अधिक स्वयंसेवको ने अपनी सहभागिता प्रदान किए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *