• Fri. Nov 22nd, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

अंतर रेंज स्तरीय एनडीपीएस एक्ट के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ समापन…..

ByPreeti Joshi

Oct 2, 2024
Spread the love

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश कुमार मिश्रा आज यातायात मुख्यालय कालीबाड़ी के मीटिंग हाल में एन.डी.पी.एस. विषय पर चल रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन में सम्मिलित हुए, जिनके मुख्य आतिथ्य में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया।

रायपुर, 02 अक्टूबर 2024

अमृत टुडे । पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज, रायपुर के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में एन.डी.पी.एस. एक्ट विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यकम दिनांक 30.09.2024 एवं 01.10.2024 को कार्यालय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात सभागार कालीबाड़ी रायपुर में आयोजित किया गया जिसमें रायपुर, दुर्ग एवं राजनांदगांव रेंज के पुलिस अधिकारीगण सम्मिलित हुए। यह प्रशिक्षण भारत सरकार, गृह मंत्रालय के अधीन नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के वरिष्ठ अधिकारियों के सहयोग से दिया गया, जिसमें मुख्य रूप से एन.सी.बी. के संयुक्त निदेशक रितेश रंजन, सहायक निदेशक रविशंकर जोशी तथा अधीक्षक अनिल कुमार ने ड्रग्स के प्रकार, नशीले पदार्थों का वर्गीकरण, इस संदर्भ में फायनेशियल (आर्थिक) अन्वेषण, इसका निष्प्रयोजन, जप्ती एवं संकलन की कार्यवाही पिट एन.डी.पी.एस. एक्ट की कार्यवाही तथा इससे संबंधित सभी तथ्यों पर व्याख्यान दिया।

सर्वप्रथम एन.सी.बी. के असिस्टेंट डायरेक्टर रविशंकर जोशी ने दो दिवस के प्रशिक्षण कार्यक्रम में दिये गये प्रशिक्षण के संबंध में पुलिस महानिरीक्षक को अवगत कराते हुए बताया कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के व्याख्यानकर्ताओं ने दुर्ग, राजनांदगांव, रायपुर रेंज के राजपत्रित एवं अराजपत्रित अधिकारियों की उपस्थिति में एनडीपीएस एक्ट की सभी धाराओं पर किस प्रकार प्रभावी कार्यवाही की जावे इस पर दिशा-निर्देश के अनुरूप कार्यवाही की प्रक्रिया को स्पष्ट किया। राजपत्रित अधिकारियों एवं निरीक्षक, उपनिरीक्षक एवं सहायक उपनिरीक्षक के द्वारा एनडीपीएस की विवेचना में मैदानी स्तर पर होने वाली परेशानियों से अवगत कराते हुए प्रक्रिया का पालन किस प्रकार किया जावे इस विषय पर व्याख्यानकर्ताओं ने एन.डी.पी.एस. एक्ट की धाराओं की विस्तृत व्याख्या करते हुए की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में समाधान किया।

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज, रायपुर के द्वारा समापन कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थियों में से 05-05 अधिकारियों से नारकोटिक्स विषय पर की जाने वाली कार्यवाही, प्रशिक्षण में बतायी गयी प्रक्रियाओं से प्राप्त होने वाली सहायता तथा उनके सुझाव सहित इस प्रशिक्षण का फिड बैंक प्रश्नोत्तर के माध्यम से जाना। यह फिड-बैंक प्रश्नोत्तर के माध्यम से रायपुर, दुर्ग एवं राजनांदगांव रेंज से आये 12 जिलों से सम्मिलित 87 पुलिस अधिकारियों से लगभग आधे घण्टे तक संवाद किया गया, जिसमें आये समस्या एवं सुझाव का समाधान करने के पश्चात पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज, रायपुर द्वारा अपने उद्धबोधन में बताया कि समाज में अपराध का बढ़ने का सबसे महत्वपूर्ण कारण नशा है, किसी भी अपराध में नशा किये हुए व्यक्ति द्वारा किया गया अपराध सामान्य से ज्यादा गंभीर होता है। समाज में अपराध को कम करने के लिए सबसे प्रभावी एजेंसी पुलिस है, इसलिए हम सभी को नशे पर प्रभावी कार्यवाही करने के लिए प्रतिबद्ध होना पड़ेगा। हमारी कार्यवाही ऐसी हो कि अपराधी दोष मुक्त न हो। सभी प्रशिक्षणार्थियों ने अपनी फिड बैंक में इस महत्वपूर्ण विषय पर इस दो दिवसीय कार्यशाला को अत्यंत उपयोगी बताते हुए इससे प्राप्त जानकारी से भविष्य में एन.डी.पी.एस. की कार्यवाही में दोष सिद्धियों में बेहतर परिणाम आयेंगे ऐसा विश्वास दिलाया।

कार्यक्रम के अंत में पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज, रायपुर के द्वारा एन.सी.बी. के व्याख्यानकर्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रशिक्षण का संचालन निलेश द्विवेदी, उप पुलिस अधीक्षक लाईन रायपुर द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण में पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय रायपुर से ए.एस.पी. चंचल तिवारी, कौशलेंद्र सिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक आशीष शुक्ला ने समन्वय किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *