रायपुर, 04 अक्टूबर 2024
अमृत टुडे । छत्तीसगढ़ के सरकारी धान खरीदी केंद्रों के डाटा इंट्री ऑपरेटर पिछले 14 दिनों से नवा रायपुर के धरना स्थल पर बैठे हुए हैं। दो सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे इन ऑपरेटरों की अब तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
संघ के अध्यक्ष ऋषिकांत मोहरे ने बताया कि कम्प्यूटर ऑपरेटर 2017 से काम कर रहे हैं। संघ की तरफ से ऑपरेटरों का विभाग तय करके उन्हें नियमित करने की मांग की जा रही है।
संघ की दूसरी मांग शासन के निर्देशानुसार हमारे भी संविदा वेतनमान में 27 प्रतिशत वृद्धि की जाएग। प्रदेश में 2739 कम्प्यूटर ऑपरेटर है।
आंदोलन से पहले सरकार को हर स्तर पर ज्ञापन सौंपकर मांगों से अवगत कराया गया, लेकिन जब कहीं सुनवाई नहीं हुई तो विवश होकर धरना देना पड़ रहा है। रायपुर में धरना दे रहे डाटा इंट्री ऑपरेटर लगातार सरकार का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं।