रायपुर, 08 अक्टूबर 2024
अमृत टुडे । प्रतिवर्ष नवरात्रि के समय सिंधी सेंट्रल पंचायत,महिला विंग व युवा विंग द्वारा बिलासपुर सिंधी समाज के लोगों के लिए डांडिया कार्यक्रम सिंधु डांडिया धमाल का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष यह आयोजन 5 एवं 6 अक्टूबर को झूलेलाल मंगलम तिफरा में किया गया,दो दिवसीय डांडिया कार्यक्रम में बिलासपुर सिंधी समाज के प्रतिदिन लगभग 5000 तथा दोनों दिन मिलाकर 10,000 से भी ज्यादा लोग शामिल हुए एवं अपने परिवारजनों तथा पूरे सिंधी समाज ने एक साथ मिलकर डांडिया किया।
कार्यक्रम में देश के जाने-माने गायकों नें माता के भक्तिमय गीत,गरबा के पारंपरिक गीत तथा सिंधी छेज गाकर सभी का मन मोह लिया और डांडिया करने को विवश कर दिया। गायकों में मशहूर सिंधी गायक जतिन उदासी,पूजा पालीवाल रजानी,देवाशीष गुरु ने तथा राजदीप चटर्जी एवं ट्विंकल साहू ने शानदार गीतों की प्रस्तुति दी।कार्यक्रम की बागडोर को संभालते हुए मंच का संचालन दीप्ति व लक्ष्मी द्वारा तथा सिंधी में मंच का संचालन युवा विंग सचीव नीरज जग्यासी व गरिमा साहनी द्वारा किया गया।
सिंधी सेंट्रल युवा विंग के अध्यक्ष अजय भीमनानी ने इस वर्ष बिलासपुर सिंधी समाज से आह्वान किया था कि अपने घर के बच्चों को डांडिया डांस में ऐसी थीम बनाकर लाने के लिए प्रोत्साहित करें जो कि प्रेरणादायक,समाज को कुछ अच्छा संदेश देने वाली तथा सिंधी संस्कृति के बारे में युवा पीढ़ी को जानकारी देने वाली हो। अजय के इस आह्वान का बिलासपुर सिंधी समाज ने दोनों बाहें फैला कर स्वागत किया और कई परिवारों, युवाओं एवं बच्चों के समूह ने समसामयिक मुद्दों को रचनात्मक रूप से प्रस्तुत किया,जैसे लव जिहाद, महिला सुरक्षा और अन्य सामाजिक चिंताओं को डांडिया और गरबा के पारंपरिक नृत्यों के माध्यम से उठाकर, उन्होंने सांस्कृतिक मंच पर इन पर बातचीत और जागरूकता फैलाने का प्रयास किया एवं लोगों को इन ज्वलंत मुद्दों के प्रति संवेदनशील बनाने का कार्य किया ।
विभिन्न समूहों ने पारंपरिक नृत्य, संगीत और सांस्कृतिक प्रतीकों के माध्यम से सिंधी संस्कृति की महत्ता को उजागर किया। इस आयोजन का उद्देश्य युवा पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक धरोहर से जोड़े रखना था,ताकि वे अपनी जड़ों से जुड़ें रहें और अपनी भाषा, परंपराओं और सांस्कृतिक मूल्यों को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचा सकें।
समाज के महान पुरुषों का भी उल्लेख किया गया,जिन्होंने समाज और देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसमें स्वतंत्रता सेनानी हेमू कालाणी का विशेष उल्लेख किया गया,जिन्होंने भारत की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। उनके बलिदान और साहस ने सिंधी समाज को गर्वित किया है।
इसके अलावा भारतीय राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले लालकृष्ण आडवाणी जैसे नेताओं का भी सम्मानपूर्वक उल्लेख किया गया, जिन्होंने देश और समाज के उत्थान के लिए अपना योगदान दिया है।कार्यक्रम में अतिथि के रूप में चकरभाटा के संत परम पूजनीय कृष्ण दास साईं, वरुण साईं व ओम साई प्रथम दिन एवं बिलासपुर विधायक माननीय अमर अग्रवाल जी द्वितीय दिन शामिल हुए।
सभी ने शानदार आयोजन की तारीफ की एवं अपनी शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के अंत में डांडिया नृत्य की विभिन्न श्रेणियां में ढेरों पुरस्कार वितरित किए गए।पुरस्कार वितरण की प्रक्रिया को युवा विंग के कोषाध्यक्ष विशाल पमनानी,बंटी मनोहर वाधवानी, महिला विंग से विनिता भावनानी, ट्विंकल आडवाणी एवं अन्य सदस्यों द्वारा संपन्न कराया गया। कार्यक्रम स्थल में उपस्थित सभी सदस्यों हेतु लकी ड्रा का आयोजन भी किया गया था जिसमें कुल 10 पुरस्कारों की घोषणा की गई एवं 10 अलग-अलग कूपन विजेताओं को गिफ्ट देकर पुरस्कृत किया गया। इस बार झूलेलाल मंगलम में साज सज्जा एवं मैदान को और अच्छे तरीके से व्यवस्थित किया गया था जिसका पूरा बीड़ा युवाविंग उपाध्यक्ष अमित जादवानी, सह कोषाध्यक्ष सूरज हरियानी ने उठाया था।कार्यक्रम के सफल आयोजन में पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के वरिष्ठ जनों का मार्गदर्शन, सिंधी सेंट्रल महिला विंग की समस्त माताओं बहनों तथा युवा विंग के समस्त सदस्यों का अहम योगदान रहा।