रायपुर,15 अक्टूबर 2024
अमृत टुडे। रायपुर, जेसीआई इंडिया का फाउंडेशन दिवस 13 अक्टूबर को सिविल लाइन स्थित वृंदावन हॉल में मनाया गया । सुपर चेप्टर के चेयरमैन राजेश अग्रवाल के मार्गदर्शन और नेतृत्व में यह आयोजन किया गया जिसमे सुपर चैप्टर के सभी सदस्य उपस्थित रहे ।

साल भर की गतिविधियों देखते हुवे सभी को अवार्ड भी मिले जिसमें सुपर चैप्टर के 13 चैप्टर्स में से वामा को बेस्ट चैप्टर का अवार्ड मिला इसके अलावा अवार्ड फॉर मैक्सिमम ग्रोथ 2024 ,अवार्ड फॉर बेस्ट अवार्ड नाईट एंड इंस्टॉलेशन सेरेमनी 2024 ,अवार्ड फॉर होस्टिंग जोन इवेंट 2024 जैसे अवॉर्ड्स भी वामा ने अपने नाम किए ।

वामा की संपादिका दीया मूलचंदानी ने बताया कि आगामी वर्ष में वामा के आने वाले लीडर्स का चयन भी किया गया जिसमें 2025 के लिए आस्था बाफना को अध्यक्ष और दिव्या जैन को सेक्रेटरी के रूप में नियुक्त किया गया। सबसे बड़ी उपलब्धि के रूप में वामा की इंचार्ज आंचल पंजवानी को बैकबोन ऑफ़ सुपर चैप्टर के खिताब से सम्मानित किया और साथ ही सलाहकार संरक्षक मंडल का सदस्य और आई टी सी ( इंटरनेशनल ट्रेनर काउंसिल ) की एम्बिस्डर के रूप में नियुक्त किया गया ।
वामा की इमिडेट पास्ट प्रेसिडेंट जेसीआई सेनेटर शिखा गोलछा कोंडागांव की इंचार्ज के रूप में नियुक्त हुई ।इस आयोजन में वामा के 35 सदस्य उपस्थित रहे ।
