छीने हुये नगदी रूपये में से नगद 8 हजार 500 रूपये, सोने की 1 चेन, 1 जोड़ी बाली, चांदी की 1 जोड़ी पायल जप्त
जबलपुर ,15 अक्टूबर 2024
अमृत टुडे। घटना विवरण:- थाना कैंट में दिनंाक 10-10-24 को उषा कनौजिया एवं शालिनी निवासी बंगला न. 2 दूसरे पुल के पास कर्वधा हाउस को घायल अवस्था में ओमेगा हैदराबाद हॉस्पिटल मे भर्ती कराये जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस को शालिनी कनौजिया उम्र 33 वर्ष ने बताया कि हमारे घर में करीब एक सप्ताह से टाईल्स लगाने का काम चल रहा है जिसमें बाहर के 2 लडके काम कर रहे थे जिनमें से एक का नाम रोहित है।
दिनॉक 9-10-24 को अपनी मॉ के साथ घर मे सो रही थी रात 2 से 3 बजे के बीच घर की बैेल लगातार बजाने की आवाज आने पर उसकी मॉ ने गेट खोला तो रोहित एंव एक अन्य लडका जो उसके घर कभी नहीं आया था खडा था, गेट खुलते ही दोनो ने उसकी मॉ को धक्का मारा जिससे मॉ फर्श पर गिर गयी, मारपीट एवं गिरने से मॉ के हाथ, सिर मे चोट आ गयी मॉ बेहोश हो गयी। आवाज सुनकर वह आई तो रोहित ने उसके सिर पर फ्लावर पाट मारा वह भी गिर गयी उसके हाथ सिर में चोट आ गयी दोनो ने मिलकर उसे एवं उसकी मॉ को साडी से बांध दिया और घर में रखी अलमारी से नगद 20-25 हजार रूपये एवं सोने की चेन, बाली, अंगूठी, चांदी की बिछिया, पायल लेकर भाग गये। रिपोर्ट पर धारा 309(6), 331(8), बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक कैंट उदयभान बागरी के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी कैंट रजनीश मिश्रा के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच एवं थाना कैंट की टीम गठित कर लगायी गयी।
गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश पतासाजी करते हुये संदेही दो 17 वर्षिय विधि विवादित बालकों को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की तो दोनो ने रोहित के साथ मिलकर घटना करना स्वीकार किया। दोनों की निशादेही पर छीने हुये नगदी रूपये में से नगद 8 हजार 500 रूपये, सोने की 1 चेन, 1 जोड़ी बाली, चांदी की 1 जोड़ी पायल जप्त करते हुये दोनों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। फरार एक अन्य आरोपी की सरगर्मी से तलाश जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका:- मॉ-बेटी के साथ मारपीट कर नगदी रूपये एंव जेवर छीनने वालों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी कैंट रजनीश मिश्रा के नेतृत्व मे उप निरीक्षक सुधा राजपूत, प्रधान आरक्षक अनूप डेहरिया आरक्षक राजा बाबू, संदीप समुद्रे एवं क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक प्रशांत सोलंकी, प्रधान आरक्षक अटल जंघेला, अरविंद श्रीवास्तव, संतोष पटेल, की सराहनीय भूमिका रही।