• Tue. Apr 22nd, 2025

Amrit Today

खबर हमारी, आपकी आवाज......

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत तोजा में जनपद स्तर पर हुआ आवास मेला कार्यक्रम…..

हितग्राहियों को सम्मान और अभिनंदन पत्र किया गया वितरण

एमसीबी, 25 अक्टूबर 2024

अमृत टुडे । जिला-मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के जनपद स्तर के आवास मेला का आगाज  24 अक्टूबर 2024 को जनपद पंचायत भरतपुर  के ग्राम पंचायत – तोजा में हुआ। तोजा ग्राम पंचायत में ब्लॉक के ऐसे हितग्राहियों जिन्होंने अपना आवास पूर्ण कर लिया एवं जिनका आवास इस वित्तीय वर्ष में स्वीकृत हुआ है उन सभी को सम्मान स्वरूप अभिनन्दन पत्र जनपद  उपाध्यक्ष दुर्गा शंकर मिश्रा, परियोजना निदेशक नितेश उपाध्याय, एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के कर कमलों से प्रदान किया गया।

आवास मेला में उपस्थित ग्रामीणों को अधिकारियों के द्वारा आवास ले आउट का उन्मुखीकरण किया गया एवं रीता सिंह पति पवन सिंह ग्राम पंचायत तोजा के नए आवास का भूमि पूजन किया गया। 15 हितग्राहियों का गृह प्रवेश कार्यक्रम के तहत सांकेतिक चाभी हितग्राहियों को प्रदान की गई। परियोजना निदेशक के द्वारा नए स्वीकृत आवास के 3 किश्त के बारे में एवं सामग्री व्यवस्था हेतु स्थानीय वेंडरों के साथ परिचय सम्मेलन के बारे में बताया गया जिससे आवास निर्माण निश्चित समय में पूर्ण हो सके।

प्रधानमंत्री आवास योजना में  उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। आवास मेला में जिला से प्रभारी सहायक परियोजना अधिकारी सिमेन्द्र सिंह, जनपद पंचायत के सीईओ एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी, जनपद सदस्य , मंडल अध्यक्ष , सरपंच ग्राम पंचायत  एवं अन्य जनप्रतिनिधियों उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close