रायपुर , 12 नवम्बर 2024
अमृत टुडे । आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को अमरेश मिश्रा पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज द्वारा रेंज के जिलों के महिला थाना/सेल एवं आजाक थाना के पर्यवेक्षण अधिकारियों एवं प्रभारी अधिकारियों की बैठक पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में ली गई |
बैठक में जिला रायपुर महासमुंद बलौदा बाजार धमतरी एवं गरियाबंद के राजपत्रित अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित हुए |
बैठक में अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग से संबंधित एवं महिला संबंधी लंबित अपराध एवं शिकायतों की विस्तृत समीक्षा की गई पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पर्यवेक्षण अधिकारियों एवं प्रभारी अधिकारियों को कुशल पर्यवेक्षण कर एवं प्रबंधन क्षमता विकसित कर अपराध एवं शिकायतों के त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए |
इसके अतिरिक्त शिकायतकर्ता के साथ संवेदनशील व्यवहार करने परिवार परामर्श केंद्र में शिकायतों के सार्थक एवं शीघ्र निराकरण हेतु तकनीकी संसाधनों जैसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आदि का उपयोग कर अन्य राज्यों या दूरस्थ स्थानों में निवास रथ पशुओं को शामिल कर परामर्श कराए जाने निर्देशित किया गया |
शिकायत जांच एवं परामर्श की गुणवत्ता बढ़ाने संबंधी एवं विधि सम्मत कार्यवाही करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए महिला सेल के अधिकारियों को महिला एवं बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु कार्य योजना तैयार करने एवं शैक्षणिक संस्थानों में जन जागरूकता अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए |
जांचकरता अधिकारी को शिकायत करता की समस्या के समाधान का दृष्टिकोण रखते हुए आवश्यक कार्यवाही करने तथा पीड़ित महिलाओं एवं अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के व्यक्तियों को यथाशीघ्र राहत राशि प्राप्त हो इस हेतु सार्थक पहल करने हेतु भी निर्देश दिए गए |