• Tue. Apr 22nd, 2025

Amrit Today

खबर हमारी, आपकी आवाज......

रायपुर, 15 नवम्बर 2024

अमृत टुडे। शहर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी (टाउन हॉल ) में आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में महापौर सफीरा साहू, विधाशरण तिवारी,एमआईसी सदस्य यशवर्धन राव ,योगेंद्र पांडे ,आलोक अवस्थी, नरसिंह राव, निर्मल पाणिग्रही,वरिष्ठ पार्षद संजय पांडे ,दिगंबर राव, त्रिवेणी रंधारी ,ममता पोटाई, आयुक्त निर्भय कुमार साहू उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 हितग्राही सर्वेक्षण कार्य के शुभारंभ अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में सभी वर्गों को पक्के मकान देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, इसी तारतम्य में आज प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 का शुभारंभ किया जा रहा है । प्रधानमंत्री आवास योजना बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है, इस योजना का प्रमुख उद्देश्य देश में गरीब वर्ग के लोगों को पक्का व सर्व सुविधायुक्त आवास मिले । यह कल्याणकारी योजना पूरे देश भर के लिए बनाई गई है, जिसमें सभी वर्ग इस योजना का लाभ ले रहे हैं।

प्रधानमंत्री को प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए धन्यवाद। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 जिसका आज शुभारंभ किया गया है इसमें नियम में कुछ बदलाव किए गए हैं जिससे आप सभी हितग्राहियों का इसका लाभ मिल सके। आज से हितग्राहियों का पंजीयन का शुभारंभ हुआ है सभी हितग्राहियों को हमारी ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं। इस योजना के लाभ के लिए शहर के सभी वार्डों में शिविर लगाया जाएगा ।

साथ ही देव ने कार्तिक पूर्णिमा एवं गुरु नानक जयंती की भी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। वही महापौर सफीरा साहू ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस योजना का लाभ अधिक से अधिक ले ।

वही प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 योजना के विषय में आयुक्त निर्भय कुमार साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि आज से शहर के 48 वार्डों में 2 दिसंबर 2024 तक का शिविर लगाया जाएगा। शासन द्वारा निर्धारित नियम के अनुसार हितग्राही पंजीकरण कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं ।

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के शुभारंभ पर पंजीयन किये हितग्राहियों का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव एवं अन्य तिथियां के द्वारा उनका स्वागत किया गया । इस दौरान प्रभारी कार्यपालन अभियंता गोपाल भारद्वाज उप अभियंता अमर सिंह कश्यप दीपांशु देवांगन एवं निगम के अधिकारी व कर्मचारी व हितग्राही उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close