• Sun. Feb 2nd, 2025

Amrit Today

amrittoday.in

रोटरी क्लब ऑफ़ रायपुर एलिगेंस के नेतृत्व में वृंदावन हॉल में रखा गया रेसिन आर्ट वर्कशॉप…..

रोटरी क्लब ऑफ़ रायपुर एलिगेंस के नेतृत्व मैं २० नवंबर को शहर कि वृंदावन हॉल मैं रखा गया रेसिन आर्ट वर्कशॉप

रायपुर, 21 नवंबर 2024

अमृत टुडे । रेसिन आर्ट एक्सपर्ट अंकिता अग्रवाल ने बताया की रेसिन आर्ट एक तरल पदार्थ को हार्डनर कि साथ मिक्स करके मनचाहा आकार दिया जा सकता है ।

मेंबर्स ने रेसिन आर्ट को सिलिकॉन के मोल्ड मैं डालकर अलग आकार और डिज़ाइन तैयार किए जैसे ज्वेलरी ,नेम प्लेट, वाल आर्ट, फोटो फ़्रेम, पेपरवेट, घड़ी, टेबलटॉप और भी बहुत सुंदर सुंदर आकर दिए ।

क्लब प्रेसिडेंट आरटीएन मनीषा अग्रवाल ने बताया कि हमने क्लब महिलाओं कि लिए हमेशा कुछ नया और ख़ास वर्कशॉप ही कराई है ताकि हम हमेशा कुछ नया सीख सके ।

क्लब सचिव आरटीएन श्वेता शर्मा, क्लब कोषाध्यक आरटीएन तनुश्री गोयल, कार्यक्रम की चेयर पर्सन नेहा बंसल सहित क्लब कि ८० सदस्यों ने हिस्सा लिया और अपनी कला का परिचय दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *