क्राईम ब्रांच एवं थाना बरगी, शहपुरा, कुण्डम, तिलवारा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
छोटे बडे 34 नग गांजा के पेड़ सहित 18 किलो 447 ग्राम गांजा कीमती लगभग 3 लाख 70 हजार रूपये का जप्त
जबलपुर, 21 नवम्बर 2024
अमृत टुडे। पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो /अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सोनाली दुबे, तथा नगर पुलिस अधीक्षक बरगी सुनील नेमा ,नगर पुलिस अधीक्षक गढा देवेन्द्र प्रताप सिंह चौहान, एसडीओपी पाटन लोकेश डाबर, उप पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच तथ एवं थाना बरगी, थाना शहपुरा तथा तिलवारा एंव कुण्डम की टीम द्वारा मादक पदार्थ गांजे के कारोबार मे लिप्त 4 आरोपी को गिरफ्तार कर छोटे बडे 34 नग गांजा के पेड़ सहित 18 किलो 447 ग्राम गांजा जप्त जप्त किया गया है।
थाना प्रभारी बरगी कमलेश चौरिया ने बताया कि आज दिनंाक 21-11-24 की सुवह मुखबिर से क्राईम ब्रांच को सूचना मिली कि एक व्यक्ति सिवनी तरफ से गांजा लेकर बस से बरगी की ओर आ रहा है जो बस में सूटकेशनुमा ट्राली रखे है जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा है सूचना पर एन एच 34 रेस्ट एरिया बस स्टाप के पास क्राईम ब्रांच एवं थाना बरगी की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी जो सिवनी तरफ से मुखबिर के बताये अनुसार एक बस आते दिखी जिसे रोककर चैक करने पर मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति मिला जो अपने पास सूटकेशनुमा ट्राली बैग रखा था जिसे बस से उतारकर नाम पता पूछने पर अपना नाम राम पटैल उर्फ रिब्बू पटैल उम्र 42 वर्ष निवासी त्रिपुरी वार्ड मालपाणी विद्यालय के पास बजरंग नगर मेडिकल थाना गढ़ा बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर संदेही रामसिंह पटैल उर्फ रिब्बू पेंट की जेब मे वीवो कम्पनी का मोबाइल रखे मिला तथा सूटकेशनुमा ट्राली बैग की तलाशी लेने पर ट्राली बैग के अंदर सैलो टेप से लिपटे 7 पैकेट में अवैध मादक पदार्थ गंाजा रखा मिला जिसकी तौल करने पर 7 किलो 30 ग्राम गंाजा कीमती लगभग 1 लाख 40 हजार रूपये का होना पाया गया । आरेापी के कब्जे से गांजा, वीवो कम्पनी का मोबाइल एवं सूटकेशनुमा ट्राली बैग जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करत हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका:- अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित आरोपी को पकडने में उप निरीक्षक मुनेश कोल, आरक्षक अरविन्द सनोडिया, रवि शर्मा, अजय शर्मा तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे, सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, प्रधान आरक्षक राजेश पाण्डे, वीरेन्द्र सिंह , राजेश मिश्रा, संजय मिश्रा, आरक्षक इस्माईल खान, मुकुल गौतम, प्रमोद सोनी तथा सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल, आरक्षक अरविंद सूर्यवंशी की सराहनीय भूमिका रही।
थाना प्रभारी शहपुरा जितेन्द्र पाटकर ने बताया कि दिनंाक 20-11-24 को मुखबिर से सूचना मिली कि अन्नीलाल गोंड़ निवासी ग्राम छपरट अपने खेत में अवैध मादक पदार्थ गांजा के कुछ पेड़ लगाया है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहॉ एक व्यक्ति मिला जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम अन्नीलाल गोंड़ उम्र 55वर्ष निवासी ग्राम भमका थाना शहपुरा होना बतातेे हुये छपरट हार में स्वयं का खेत होना बताया जिसे मुखबिर की सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर मादक पदार्थ गंाजा के कुछ पेड़ लगे हुये थे जिन्हें उखाड़ने पर कुल 13 नग पेड़ जिनकी लम्बाई लगभग 8-9 फिट होना पायी , पेड़ों की जड़ों से मिट्टी हटाकर तौल करने पर 9 किलो 150 ग्राम गंाजा होना पाया। जिन्हें जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका- अवैध मादक पदार्थ गांजा के पेड जप्त करने में उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह जाटव, सउनि दिनेश सिंह, कल्याण सिंह रवि सनोडिया, प्रमोद पटैल की सराहनीय भूमिका रही।
थाना प्रभारी कुण्डम अनूप कुमार नामदेव ने बताया कि दिनाक 20-11-24 को मुखबिर से सूचना मिली कि देवरीकला के सहदेव कुमार झारिया के खेत बाड़े के पीछै कुआ के पास हल्दी के पेड़ों के घेरे में अवैध रूप से गांजे के पौधे लगाये हुये है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी जहां मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति मिला जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम सहदेव झारिया उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम देवरीकला बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेनेे पर बाडे के पीछे खेत मे कुआ के पास हल्दी के पेड़ों के घेरों के बीच गांजा के छोटे बड़े कुल 21 पेड़ लगे पाये गये। जिनकी तौल करने पर 0.867 ग्राम गांजा कीमती लगभग 8 हजार रूपये का होना पाया गया जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका- अवैध मादक पदार्थ गंाजा जप्त करने मे उनि दामेन्द्र तुरकर, प्रधान आरक्षक ब्रजेश तेकाम, आरक्षक प्रदीप गुप्ता, मोती सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
थाना प्रभारी तिलवारा बृजेश मिश्रा ने बताया कि दिनंाक 20-11-24 को दौरान पैट्रोलिंग के दुर्गा मंदिर भैरव नगर के पास एक महिला अपने हाथ मे कपड़े का थैला लेकर दुर्गा मंदिर के पास खड़ी थी जो पुलिस को देखर घबराकर भागने का प्रयास करने लगी जिसका आचरण संदिग्ध लगने पर घेराबंदी कर पकड़ा जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम रेखा सोंधिया उम्र 32 वर्ष निवासी भैरवनगर तिलवारा बतायी जिसके पास रखे कपड़े के थैले की तलाशी लेने पर टेप से लिपटा हुये एक पेकेट में गंजा रखा मिला एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये तौल करने पर 1 किलो 400 ग्राम गंाजा कीमती लगभग 28 हजार रूपये का होना पाया गया जिसे जप्त करते हुये आरोपिया रेखा सोंधिया के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका:- अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित महिला को पकडने में सहायक उप निरीक्षक संगीता कतलम, प्रधान आरक्षक जयशंकर चौहान एवं सहायक उप निरीक्षक विजय शुक्ला, प्रधान आरक्षक ज्ञानेन्द्र पाठक की सराहनीय भूमिका रही।