• Wed. Nov 27th, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

Spread the love

70 एवं 70 से अधिक आयु वर्ग के समस्त वरिष्ठ नागरिको को 5 लाख रुपए तक आयुष्मान वय वन्दना कार्ड के माध्यम से मुफ्त उपचार लाभ की सुविधा

रायपुर 27 नवम्बर2024

अमृत टुडे। धमतरी 26 नवंबर 2024/देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 29 अक्टूबर 2024 को देश के 70 एवं 70 से अधिक आयु वर्ग के समस्त वरिष्ठ नागरिको को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनांतर्गत 5 लाख रुपए तक मुफ्त उपचार लाभ दिये जाने के उद्देश्य से आयुष्मान वय वन्दना कार्ड के माध्यम से योजना का शुभारम्भ किया गया है।        

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ यू एल कौशिक ने बताया कि योजनांतर्गत जिले के सभी वरिष्ठ नागरिको (आधार कार्ड के अनुसार, जिनके उम्र 70 या 70 से अधिक हो) को आयुष्मान वय वन्दना कार्ड पंजीयन का लाभ दिया जाना है। धमतरी जिले के सभी वरिष्ठ नागरिको (70 व 70+ आयु वाले) को अपने नजदिकी, किसी भी उप स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिविल अस्पताल कुरुद, नगरी, बोरई, सामु, स्वा. केन्द्र गुजरा, मगरलोड, भखारा, जिला अस्पताल धमतरी, योजना मे पंजीकृत किसी भी निजि अस्पताल के अलवा चिन्हांकित च्वाइस सेंटर में आधारकार्ड एवं आधार लिंक मोबाइल नंबर सहित स्वयं उपस्थित होकर आयुष्मान वय वन्दना कार्ड पंजीयन कराना होगा। जिसमे सभी वरिष्ठ नागरिको को संयुक्त रुप से अतिरिक्त 5 लाख रुपए का टॉप-अप योजनांतर्गत प्राप्त होगा, जो कि परिवार के अन्य सदस्यो द्वारा योजनांतर्गत उनकी पात्रता के अनुसार प्रस्तावित बीमा कवर का आंशिक या पूर्ण उपयोग कर लेने के बाद भी वरिष्ठ नागरिको को प्रदान किया जायेगा।

कलेक्टर नम्रता गांधी ने जिले के सभी वरिष्ठ नागरिको को शीघ्र अतिशीघ्र अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र या च्वाइस सेंटर मे उपस्थित होकर आयुष्मान वय वन्दना कार्ड पंजीयन कराकर योजना का लाभ प्राप्त करने अपील किया है। इसके लिए अनिवार्य दस्तावेज : केवल आधार कार्ड एंव आधार लिंक मोबाइल नंबर लाना होगा।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *