• Wed. Apr 9th, 2025

Amrit Today

खबर हमारी, आपकी आवाज......

अपराध क्रमांक 310/2024 धारा- 34 (2) आबकारी एक्ट आरोपी- अल्ताफ खान पिता फिरोज खान, 28 वर्ष साकिन रजबंधा मैदान, तालाब पार थाना मौदहापारा जिला रायपुर

जप्त सामग्री – 43 नग स्पेशल गोवा कंपनी का शराब कुल 7.740 बल्क लीटर शराब कुल कीमती 5590/ रुपए एवम् 870/ रुपए बिक्री रकम

रायपुर , अमृत टुडे । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले तथा नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के पर्यवेक्षण मे नशे पर अकुंश लगाने हेतू चलाए जा रहे हैं निजात अभियान के तहत थाना मौदहापारा पुलिस को एक आरोपी को गिरफतार करने मे सफलता मिली है l

दिनांक 26.11.24 को जरिए मुखबिर सूचना मिला कि राजबंधा मैदान निवासी फिरोज कबाड़ी के घर में अवैध रूप से शराब की बिक्री हो रही है, की सूचना पर थाना प्रभारी मौदहापारा निरीक्षक यामन देवांगन के नेतृत्व में रेड कार्यवाही करने पर अल्ताफ खान के कब्जे से 43 नग गोवा कंपनी का पौवा, 10 नग देशी कीमती 5590/ रुपए बिक्री रकम 870/ रुपए बरामद हुआ जिसे जप्त किया गया आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध कारित करना पाए जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया आरोपी अल्ताफ खान पर पूर्व में भी अवैध रूप से शराब बिक्री करने के मामले में कार्यवाही की जा चुकी है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close