धमतरी 02 दिसम्बर 2024
अमृत टुडे। बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान धमतरी में अगरबत्ती एवं मोमबत्ती निर्माण का 10 दिवसीय निःशुल्क एवं आवासीय सुविधायुक्त प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए 18 से 45 साल तक के स्वरोगार के इच्छुकों से आगामी 10 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। निदेशक, बड़ौदा आरसेटी अनिता टुडू ने बताया कि अगरबत्ती एवं मोमबत्ती निर्माण के साथ ही उद्यमिता संबंधी जानकारी भी दी जायेगी।
यह प्रशिक्षण राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा प्रायोजित है। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, राशनकार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड की फोटोकॉपी और 4 पासपोर्ट साईज के फोटो के साथ आवेदन कम्पोजिट भवन के पीछे स्थित बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान में जमा किया जा सकता है।
प्रशिक्षण के दौरान सुगंधित अगरबत्ती, हाथ से बने अगरबत्ती, लोभान धूप अगरबत्ती तथा आधुनिक मशीन से अगरबत्ती बनाना एवं पैकेजिंग आदि की जानकारी के साथ ही मोमबत्ती, हारपिक, फिनाइल, हैंड वॉश, वाशिंग पावडर, लिक्विड सोप, नहाने का साबून बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।