मादक पदार्थ गांजा के कारोबार में लिप्त आरोपी गिरफ्तार, 4 किलो गांजा कीमती 80 हजार रूपये का जप्त
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो /अवैध शराब के कारोबार मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है ।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) समर वर्मा, अतिरिक्त एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सोनाली दुबे तथा नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल प्रियंका करचाम के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना अधारताल की टीम द्वारा मादक पदार्थ गांजे के कारोबार मे लिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर 4 किलो गांजा जप्त किया गया है।
थाना प्रभारी अधारताल राजकुमार खटीक ने बताया कि 2-12-24 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि गोहलपुर का रहने वाला विकास चौरसिया एक काले रंग का स्कूल बैग में मादक पदार्थ गांजा रखे हुये आधारताल तालाब के पास खडा है यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकडा जायेगा। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके से क्राईम ब्रांच एवं थाना अधारताल की संयुक्त टीम द्वारा अधारताल तालाब के पास दबिश दी जहॉ एक युवक काले रंग का स्कूल बैग टांगे खडा दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम विकास चौरसिया उम्र 28 वर्ष निवासी नर्मदा नगर गोहलपुर बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर बैग कें अंदर अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला, तौल करने पर 4 किलो गांजा कीमती 80 हजार रूपये का पाया गया जिसे जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।
आरोपी को मादक पदार्थ गांजा के साथ रंगे हाथ पकडने में उप निरीक्षक दीपक मण्डलोई, उप निरीक्षक राहुल बघेल, आरक्षक विपिन, सैनिक सत्यम तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक अशोक मिश्रा, प्रधान आरक्षक सादिक अली, राकेश बहादुर सिंह, मानस उपाध्याय, हरिशंकर गुप्ता, सुतेन्द्र यादव, आरक्षक जय प्रकाश तिवारी एवं सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल, आरक्षक अखिलेश पाण्डे की सराहनीय भूमिका रही।