• Sun. Jan 19th, 2025

Amrit Today

amrittoday.in

Spread the love

जुआडियान अर्द्ध रात्रि में ताश के पत्तो से रूपयो का हार जीत का दाव लगाकर काट पत्ती नमक जुआ खेल रहे थे

पाईंटर लगाकर मोबाईल का प्रयोग करते हुए पकडे जाने पर प्रयुक्त मोबाईल व प्रयुक्त वाहन स्कूटी को किया गया जप्त

बिलासपुर , 06 दिसंबर 2024

1- नगदी रकम 20000 रूपय

2 – 05 नग मोबाईल•

3 – दो नग मोटर सायकल स्कूटी

01 भरत जायसवाल पिता विहारी जायसवाल उम्र 37 साल साकिन अशोक चौक थाना सरकंडा जिला बिलासपुर

02 राजा नेताम पिता भाऊ सिंह नेताम उम्र 24 साल साकिन सतनाम नगर अमेरी थाना सकरी

03 अंकित भार्गव पिता छबीलाल भार्गव उम्र 25 साल साकिन बगीचापारा अमेरी थाना सकरी जिला बिलासपुर छ०ग०

04 दो अपचारी बालक

मामले का संक्षेप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा जिले में जुआ, सटटा के अपराध पर पूर्ण अंकुश लगाने के संबंध मे विशेष अभियान चलाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया था कि दिनॉक 05.12.2024 को जरिये मुख्बीर सूचना मिली की कुछ लोग मंगला अरपा नदी किनारे जुआ खेल रहे है कि सूचना पर एसीसीयू टीम एवं सिविल लाईन पुलिस द्वारा मंगला अरपा नदी किनारे जाकर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किया गया जो 05 जुआडियानो को मौके पर पकडे गए जो पाईंटर लगाकर जुआ खेल रहे थे तथा जुआ खेलने जाने दुपहिया वाहनो का प्रयोग किये थे व मोबाईल फोन भी उपयोग कर रहे थे जिसके कब्जे से नगदी रकम 20000रू, 05 नग मोबाईल एवं दो मोटर सायकल स्कूटी जप्त किया गया जुवाडियानों का कृत्य 3 ( 2 ) छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम का पाये जाने से दिनांक 05.12.2024 को विधिवत गिरप्तार किया गया । तथा पृथक से प्रतिबंधक कार्यवाही की गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *