रायपुर, 06 दिसंबर 2024
अमृत टुडे। यह प्रतियोगिता दिल्ली में 9 से 15 दिसंबर तक आयोजित जिसमे रायपुर संभाग के 1.आर्यन पांडे , 2.वसुंधरा साहू, 3.शुभ्रता मेहेर, 4.एस. कुनाल राव 5.अचल गजभिये का चयन हुआ जो नेशनल चैम्पियनशिप में अपने कराटे खेल का प्रदर्शन करेंगें
पाँचो खिलाड़ियो को रायपुर कराटे एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष तुलसी राम सपहा एवं एसोसिएशन की महासचिव हर्षा साहू ने बधाई एवं शुभकामन्य दी ।
अवगत हो की ये खिलाड़ी ब्लॉक लेवल डिस्ट्रिक्ट, जोन तथा स्टेट लेवल खेलने के बाद इस चैंपियनशिप के लिए चयनित हुए है इनके पीछे इनके कोच की मेहनत है कोच रमेश प्रधान कोच रहीम ख़ान एवं कोच हर्षा साहू के बच्चे है ये सभी खिलाड़ी आज शाम की ट्रेन से दिल्ली रवाना होंगे खिलाड़ियो को कोच के माध्यम से स्पेशल ट्रेनिंग दी गई है नेशनल टूर्नामेंट कि लिए ।